खेत की रखवाली कर रहे दम्पति को अराजकतत्वों ने पीटा
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो सफीपुर-उन्नाव। बीतीरात खेत की रखवाली करने पहुंची महिला के खेत में तार खोल रहे लोगो से झगड़ा हो गया। जिसमें महिला व उसका पति घायल हो गया। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए तहरीर दी।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा गांव निवासी प्रकाश पुत्र अहीलू की पत्नी लल्लो देररात अपने खेत की
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो सफीपुर-उन्नाव। बीतीरात खेत की रखवाली करने पहुंची महिला के खेत में तार खोल रहे लोगो से झगड़ा हो गया। जिसमें महिला व उसका पति घायल हो गया। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए तहरीर दी।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा गांव निवासी प्रकाश पुत्र अहीलू की पत्नी लल्लो देररात अपने खेत की रखवाली करने पहुंची ही थी कि देखा वहां गांव के ही कुछ लोग खेत का तार खोल रहे थे।
-
खेत की रखवाली कर रहे दम्पति को अराजकतत्वों ने पीटा
महिला ने तार काटने की सूचना आपने पति को देकर खेत पर बुला लिया। जानवरो की रखवाली के लिए खेतो में लगे तार खोलने से मना करने पर मौजूद लोगो ने महिला व उसके पति को मारते-मारते बुरी तरह जख्मी कर दिया। पीड़ित ने निकट कोतवाली पहंुचकर गांव के ही नरेश पुत्र हरि ऊदन रंजीत व मटोले के खिलाफ शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पीड़ित पति-पत्नी मेडिकल करा जांच में जुट गई।

Comment List