डीआईजी प्रयागराज जो अवकाश के दिन भी विश्राम करना पसंद नहीं

डीआईजी प्रयागराज जो अवकाश के दिन भी विश्राम करना पसंद नहीं

‌रक्षाबंधन के दिन बहनो की सुरक्षा में चेकिंग अभियान


स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज ब्यूरो

दया शंकर त्रिपाठी।

‌प्रयागराज जनपद के डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को आराम करना पसंद नहीं  है । यद्यपि की  पुलिस के थियुरी भी यही है।  लेकिन उनकी कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है कि आराम करना उन्हें या तो पसंद नहीं है या तो वह बहुत ही अंदर से संवेदनशील अधिकारी हैं।

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 8वें वेतन आयोग को लेकर आया ये अपडेट  Read More 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 8वें वेतन आयोग को लेकर आया ये अपडेट

‌ आज जब रक्षाबंधन पर सार्वजनिक रूप से अवकाश है और कोई ऐसा भी यह त्यौहार नहीं है जिसमें कोई तनाव या शांति व्यवस्था के लिए चुनौती हो क्योंकि इस त्यौहार में तो बहने अपने भाई को एक बहुत ही सुखद माहौल में अपनी रक्षा का वचन के लिए भाई को याद कराने  उनके कलाई पर रक्षा बांधने जाती हैं । महिलाएं अपने ससुराल से मायके में बहुत ही प्रसन्न मन से ससुराल से निकलती हैं और अपने आभूषण आदि भी पहने रहती हैं ।

Delhi Mumbai Expressway:  दिल्ली-NCR में ये जमीनें बन जाएंगी सोना, बन रहा ये एक्सप्रेसवे  Read More Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-NCR में ये जमीनें बन जाएंगी सोना, बन रहा ये एक्सप्रेसवे

डीआईजी प्रयागराज जो अवकाश के दिन भी विश्राम करना पसंद नहीं करते

Indian Railways: भारत के इस राज्य में नहीं एक भी रेलवे स्टेशन, जानें क्या है वजह  Read More Indian Railways: भारत के इस राज्य में नहीं एक भी रेलवे स्टेशन, जानें क्या है वजह

‌उन्हें सुरक्षा का खतरा न महसूस हो यह शायद डि आई जी श्री त्रिपाठी के मन में आया हो या उन्हें अनुभव रहा हो इसीलिए उन्होंने  पूरे जनपद में यह संदेश प्रसारित किया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र की पुलिस हर चौराहे और हर बाजार में मुस्तैदी के साथ तैनात रहे जिससे कि राखी बांधने जा रही महिलाओं के साथ कोई अभद्रता या असुरक्षा ना उत्पन्न हो सके ।उनके आदेश का पालन हर चौराहे पर चेकिंग अभियान के रूप में देखा भी गया इसके बावजूद श्री त्रिपाठी स्वयं  भी  नगर क्षेत्र में खुद भ्रमण पर निकले और सिविल लाइन चौराहे पर अराजक तत्वों की चेकिंग करने के लिए खड़े हुए ।ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों को को दिशा निर्देश दिए । यह उनके संवेदनशीलता को दर्शाता है।

‌नगर और देहात क्षेत्र के अनेक संभ्रांत नागरिकों जनप्रतिनिधियों ने बातचीत के दौरान बताया की इसके पूर्व  भी अच्छे और ईमानदार कई पुलिस कप्तान देखे गए थे लेकिन संवेदनशीलता मैं वर्तमान डीआईजी श्री त्रिपाठी का कोई सानी नहीं है। और यही कारण है कि प्रयागराज जनपद में बच्चों बच्चों के जवान पर उनका नाम बड़े आदर से लिया जाता है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel