कर्नलगंज कस्बे में पात्र गरीबों को नही मिला पीएम आवास योजना का लाभ

कर्नलगंज कस्बे में पात्र गरीबों को नही मिला पीएम आवास योजना का लाभ


(जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते कुछ गरीब परिवार पात्र होते हुए आज भी छप्पर के नीचे रहने को विवश)
         

  कर्नलगंज, गोण्डा। 

केन्द्र में सत्तासीन मोदी व उत्तरप्रदेश की योगी सरकार भले ही गरीबों और पात्रों के लिये अनेकों जनकल्याण कारी योजनाएं संचालित कर रही है। लेकिन नगरपालिका परिषद कर्नलगंज के जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के कारण कुछ गरीब परिवार पात्र होते हुये आज भी छप्पर के नीचे रहने को विवश हैं। जबकि लोगों के मुताबिक जिनके पास पहले से मकान था उन्हें इस प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिया गया है।         
  

  प्रकरण कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला सकरौरा से जुड़ा है। यहां के निवासी राजू व कंधई लाल ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें आवास दिलाने की मांग की गई है। नामित सभासद मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि दोनों व्यक्ति गरीब हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हैं। मेरे द्वारा पीएम आवास दिलाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

About The Author: Swatantra Prabhat