क्रॉसिंग का गेट टूटने से 6 घंटे से अधिक आवागमन रहा बाधित

क्रॉसिंग का गेट टूटने से 6 घंटे से अधिक आवागमन रहा बाधित

क्रॉसिंग का गेट टूटने से 6 घंटे से अधिक आवागमन रहा बाधित



क्रॉसिंग पर दोनों तरफ ट्राफिक की लंबी-लंबी दिखी लाइनें 

हैदर गढ़ बाराबंकी 

26 अप्रैल रेलवे क्रॉसिंग का गेट टूटने से 6 घंटे से अधिक आवागमन बाधित रहा क्रॉसिंग पर दोनों तरफ ट्राफिक की लंबी-लंबी लाइनें देखी गई। मामला हैदर गढ़ क्षेत्र के पेचरूवा गांव में स्थित रेलवे क्रॉसिंग जहां मंगलवार सुबह करीब 6: बजे एक अज्ञात पिकअप ने बंद गेट को तोड़ते हुए हैदर गढ़ की तरफ निकल गई। 

 गेटमैन ने इसकी सूचना आनन-फानन में उच्चाधिकारियों को दी जिससे वहां कासन लगा दिया गया। रेलवे विभाग के मकैनिक व  अधिकारी वहां पहुंचकर रेलवे गेट को ठीक करने में जअधिकगये, जो करीब 12:बजे के आसपास ठीक हो पाया, तब जाकर आवागमन सामान्य रूप से चालू हो सका। 

हालांकि इस दौरान के द्वारा अस्थाई गेट का प्रयोग कर गाड़ियों को धीरे धीरे निकालता रहा रेल मकैनिको की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर तक नया गेट लगा दिया गया, जिससे यातायात सामान्य हो गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel