तालाब आवंटन में जमकर हुई धांधली,पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

तालाब आवंटन में जमकर हुई धांधली,पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

तालाब आवंटन में जमकर हुई धांधली,पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार


फतेहपुर-बाराबंकी।

तहसील फतेहपुर में तालाब आवंटन को लेकर पीड़ित ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल व संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

    मामला तहसील फतेहपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मझगवां शरीफ का है। जहां पर स्थानीय निवासी छविरज सिंह ने रजिस्ट्रार कानूनगो गौरीशंकर पर जालसाजी कर पेना तालाब आवंटन करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा है कि प्रार्थी ने बीते दिनों ग्राम पंचायत झगबां में स्थित पेना तालाब के आवंटन हेतु प्रार्थना पत्र दिया था।

जिसमें प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान फर्जी बनाकर फाइल वापस ले लेने की सूचना फर्जी दर्ज कर तालाब दूसरे के नाम आवंटित कर दिया गया। प्रार्थी को जब इस बात की जानकारी हुई तो प्रार्थी ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर जालसाज रजिस्टर कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

वही पूरे मामले पर जब  रजिस्ट्रार कानूनगो गौरीशंकर से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया तालाब आरक्षण के आधार पर कहार बिरादरी को आवंटित होना था, जिसे कर दिया गया है जबकि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel