बाराबंकी हैदर गढ़ के ग्राम सभा भीतरी के कोटेदार के अभद्र व्यवहार से व घटतौली से परेशान

बाराबंकी हैदर गढ़ के ग्राम सभा भीतरी के कोटेदार के अभद्र व्यवहार से व घटतौली से परेशान

राशन उपभोक्ताओं ने दीया हैदर गढ़ जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन


स्वतंत्र प्रभात 

 शिव शंकर की रिपोर्ट


 शिव शंकर की रिपोर्ट

 बाराबंकी  हैदर गढ़ तहसील अंतर्गत ग्रामसभा भीतरी के कोटेदार गोविंद कुमार पिता शिव रतन वा उनके पुत्र हुसैन कासिम के दबंग किस्म के व्यक्ति हैं ग्राम कोटेदार गोविंद कुमार वा उनके साथी भी दबंग कोटेदार राशन में कटौती कर देते हैं और राशन 2 किलो कम देते कार्ड धारक जब राशन लेने कोटेदार के यहां दुकान पर जाता है तो उसे गालियां देते हैं उनका राशन कार्ड निरस्त कराने की धमकी देते है


 जिस अधिकारी से जो व्यक्ति कुछ कहता है दबंग किस्म के के व्यक्ति है कोटेदार गोविंद कुमार कहते हैं कि जिस व्यक्ति का जो उखाड़ना है उखाड़ लेगा जिस दिन गांव में आ गए उसी दिन खत्म कर देंगे यह कोटेदार का रवैया देखकर कार्ड धारक भयभीत हैं अब सब या फरियाद उप जिलाधिकारी महोदय हैदर गढ़ को दे रहे उप जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है की कासिम व उनके बेटे के द्वारा अभद्र व्यवहार वह मां बहन


 की गालियां नापतोल में कमी जांच कर विधिक कार्यवाही की कार्ड धारक मांग कर रहे कार्ड धारको का कहना है कि 3 साल से अधिक कार्ड धारक को आज तक कोटेदार ने राशन नहीं दिया राशन की दुकान पर जाते ही कोटेदार गोविंद कुमार लोगों को वहां से भद्दी भद्दी गालियां देकर भगा देता है 

उप जिलाधिकारी महोदय को मोहम्मद जावेद मुकेश कुमार अजय कुमार देशराज जसकरण सिंह जब्बार मियां आलम अली लाल मोहम्मद राजाराम विजय कुमार राम सिंह दिनेश कुमार शोभालाल मोहम्मद इरफान मोहम्मद सिद्दीक राजाराम आदि लोग मौके पर मौजूद रहे

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel