रास्ता अतिक्रमण करने पर निजी भूमि से उखाड़ा खड़ंजा
पुलिस हस्ताक्षेप से मामला हुआ शांत
स्वतन्त्र प्रभात
ब्यूरो
सहजनवा गोरखपुर-हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाबू चौकी के बगल में कुछ लोगो ने आपसी समझौता कर अपनी निजी भूमि में रास्ता का निर्माण कराया था वही दूसरे पक्ष को अपनी निजी भूमि से रास्ता देने का वादा किया था लेकिन एक पक्ष का रास्ता बन जाने पर वह दूसरे पक्ष के लोगो को रास्ता देने से इंकार करने पर दूसरा पक्ष खड़ंजा उखाड़ने लगा पुलिस हस्ताक्षेप के बाद उखाड़ा गया खड़ंजा लगा दिया गया
मिली जानकारी से सोनबरसा गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षो विवाद हुआ था आपसी समझौते के तहत रामनाथ रामअचल दिनेश नरीमन रामसावर सहित करीब एक दर्जन लोगों ने अपनी भूमि से सोनबरसा मोलनापुर सड़क से जयराम मौर्य के घर रास्ता बनने के लिए जमीन दिया था जिस पर लवकुश के दरवाजे तक सार्वजनिक खड़ंजा भी बन गया था जब आगे खड़ंजा लगाने की बात होने लगी तो लवकुश ने जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण करते हुए रास्ते की भूमि के चारदीवार चला दिया जिसको लेकर दोनो पक्षो में विवाद शुरू हो गया मामला पुलिस तक पहुचा पुलिस ने भी समझौते को देखते हुए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया और फिर रास्ता अवरुद्ध करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी
इस बावत चौकी प्रभारी डा0 आशीष कुमार तिवारी ने कहा कि दोनो पक्षो को बुलाकर समझौता करा दिया गया है यदि विवाद करेंगे तो पुलिस कार्रवाई भी करेगी

Comment List