राजनीति
भारत
बालांगिर मारवाड़ी समाज ने धूमधाम से मनाया 26 जनवरी, रंगोली प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र
गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का विशेष आयोजन किया गया, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
अनिल मोदी बालांगिर-ओडिशा
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण से हुई, जिसे मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष *श्री संजय अग्रवाल* ने गरिमामयी रूप से संपन्न किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे उपस्थित सभी लोगों में देशप्रेम की भावना और अधिक प्रबल हो गई।
गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का विशेष आयोजन किया गया, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। समाज की महिलाओं और बालिकाओं ने देशभक्ति, संविधान, तिरंगा और सांस्कृतिक एकता पर आधारित सुंदर एवं रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाईं। प्रतिभागियों की कलात्मकता और रचनात्मकता ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समाज की ओर से सम्मानित भी किया गया।
Read More जिले के स्वास्थ्य विभाग मे नोडल एवं सह नोडल को हटाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंपइस अवसर पर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत, बच्चों की प्रस्तुतियां एवं सामाजिक एकता पर आधारित संदेशों ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। अंत में सभी उपस्थित लोगों के लिए प्रसाद एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई। बालांगिर मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह न केवल देशप्रेम का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने का भी संदेश देकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Comments