संभल में फिर बदले सीजेएम, महज 2 दिन में आदित्य सिंह का ट्रांसफर, अब दीपक कुमार जायसवाल को जिम्मेदारी
ब्यूरो प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) को एक बार फिर बदल दिया गया है। महज दो दिन पहले जिस फैसले पर मुहर लगी थी, उसे अब वापस लेते हुए नए सीजेएम की तैनाती कर दी गई है।
दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ दो दिन पहले ही आदित्य सिंह को संभल का सीजेएम बनाया गया था। उन्हें यह जिम्मेदारी विभांशु सुधीर की जगह दी गई थी। लेकिन इस फैसले के बाद संभल में वकीलों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई, जिसके चलते पूरे प्रशासनिक फैसले पर फिर से विचार करना पड़ा।
संभल के पूर्व सीजेएम विभांशु सुधीर हाल ही में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने संभल हिंसा मामले में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था।इस आदेश के कुछ ही दिनों बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनका तबादला करते हुए उन्हें संभल से सुल्तानपुर, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के पद पर भेज दिया।

Comment List