राजनीति
भारत
जेल में कैदी की मौत जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, 2022 से गैंगस्टर एक्ट में था बंद
सीतापुर। जनपद सीतापुर जिला कारागार में बंद एक सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक कैदी शाम के समय बैरक में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। जेल प्रशासन द्वारा उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मृतक की पहचान विक्रम पुत्र बदलू (53) निवासी ग्राम अहियापुर सुखावा कला, थाना सदरपुर के रूप में हुई है।
शनिवार शाम कैदी विक्रम की अचानक बैरिक में तबीयत बिगड़ गई। जेलकर्मियों ने उसे बैरक में अचेत अवस्था में पाया, जिसके बाद जेल गार्ड की अभिरक्षा में उसे जिला चिकित्सालय सीतापुर पहुंचाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। जेल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विक्रम सदरपुर थाने से आर्म्स एक्ट और महोली कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट के मामलों में जेल में निरुद्ध था न्यायाधीश द्वारा 18 अक्टूबर 2024 को उसे 5 वर्ष का कारावास एवं 5 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई थी।
अर्थदंड न देने की स्थिति में 6 माह का अतिरिक्त कारावास भी निर्धारित था। कैदी विक्रम बीते 26 मई 2022 से जिला कारागार में निरुद्ध चल रहा था। कैदी की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पंचनामा की कार्रवाई हेतु मजिस्ट्रेट को सूचना भेजी गई है सीओ सिटी विनायक भोसले का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा!!

Comments