इमरान मसूद बोले- भाजपा अब शंकराचार्यों को कर रही टारगेट,

 जनगणना पर भी उठाए सवाल, कहा- पहले मुसलमानों को टारगेट किया जाता था 

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

सीतापुर
 
जनपद सीतापुर के रेउसा विकासखंड इलाके में आयोजित कांग्रेस के संविधान बचाओ संवाद कार्यक्रम में सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शिरकत की। वह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सहारनपुर से सीतापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला।
 
सांसद इमरान मसूद ने अखिलेश यादव द्वारा जनगणना में जाति कॉलम न होने सहित अन्य सवालों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जाति जनगणना की मांग सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उठाई थी। इसका मुख्य उद्देश्य शोषित और वंचित वर्गों को उनका हक दिलाना था। उन्होंने कहा कि जनगणना में आर्थिक सर्वे होना चाहिए था, लेकिन जनगणना फॉर्म में उसका कोई कॉलम ही नहीं है जो सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है।
 
भाजपा पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा लगातार नफरत फैलाने वाले नए-नए विधेयक ला रही है। भाजपा का काम सिर्फ समाज को बांटना है, चाहे वह जाति के नाम पर हो, धर्म के नाम पर हो या फिर क्षेत्रवाद के नाम पर। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की राजनीति नफरत और विभाजन पर आधारित है।" पीडीए के खिलाफ साजिश" से जुड़े सवाल पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि पीडीए का तो पता नहीं, लेकिन देश के खिलाफ जरूर साजिश हो रही है। उन्होंने इशारों में कहा कि मौजूदा नीतियां देश की एकता और संविधान की भावना के खिलाफ हैं।
 
हाल ही में सुर्खियों में रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान मसूद ने कहा कि अब शंकराचार्य को भी यह सिद्ध करना होगा कि वे शंकराचार्य हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि देश का संविधान यह स्पष्ट करता है कि हर व्यक्ति को अपने धर्म को मानने और उसकी स्वतंत्रता का पूरा अधिकार है सांसद ने कहा कि पहले भाजपा मुसलमानों को टारगेट करती थी और अब शंकराचार्यों को भी निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस सांसद के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है!!
 

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें