मेडिकल कॉलेज रामपुर बस्ती में कथित धर्मांतरण के आरोप, जांच की मांग को लेकर ज्ञापन

मेडिकल कॉलेज रामपुर बस्ती में कथित धर्मांतरण के आरोप, जांच की मांग को लेकर ज्ञापन

बस्ती। जनपद में अवस्थित महर्षि वशिष्ठ स्वशासी मेडिकल कॉलेज, रामपुर बस्ती में अध्ययनरत मेडिकल छात्र-छात्राओं के साथ कथित धर्मांतरण के तार जुड़े होने का आरोप लगाते हुए त्वरित जांच और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में हिंदू युवा वाहिनी बस्ती द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय एवं जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपा गया। हिंदू युवा वाहिनी बस्ती के निवर्तमान जिला महामंत्री विनय सिंह ने आरोप लगाया कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से लेकर आगरा तथा बस्ती के मेडिकल कॉलेजों तक धर्मांतरण का कथित खेल चल रहा है, जिसके तार बस्ती जनपद से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जानकारी में आया है कि महर्षि वशिष्ठ स्वशासी मेडिकल कॉलेज, रामपुर बस्ती में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को स्थानीय मौलवियों के साथ मदरसे में नमाज पढ़ने के लिए ले जाया जाता है।
 
विनय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के कुछ कमरों में बाहरी मौलवियों को बुलाकर छात्र-छात्राओं को इस्लाम धर्म स्वीकार कराने तथा कथित तौर पर जिहादी पुस्तकों का अध्ययन कराने की तालीम दी जाती है। साथ ही हिंदू छात्र-छात्राओं को प्रलोभन देकर धर्मांतरण का प्रयास किए जाने की बात कही गई। उन्होंने दावा किया कि इस कथित गतिविधि में कुछ चिकित्सक एवं अधिकारी भी सम्मिलित हैं। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि बस्ती जनपद की एलआईयू, आईबी सहित अन्य गोपनीय एजेंसियां निष्क्रिय हैं। संगठन ने पुलिस एवं जिला प्रशासन से पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए गंभीर जांच कराने तथा कथित धर्मांतरण में सक्रिय चिकित्सकों, अधिकारियों एवं मौलवियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel