विकास खंड रूपईडीह के ग्राम पंचायत देवारिया कला में वैकुंठ धाम का निर्माण पूरा 

विकास खंड रूपईडीह के ग्राम पंचायत देवारिया कला में वैकुंठ धाम का निर्माण पूरा 

गोण्डा । विकास खंड रूपईडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवारिया कला में वैकुंठ धाम का निर्माण पूरा कराए जाने से ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिली है। इस वैकुंठ धाम का निर्माण इस उद्देश्य से कराया गया है कि बारिश अथवा तेज धूप के दौरान भी मृतक शवों का दाह संस्कार सुव्यवस्थित और सम्मानजनक ढंग से किया जा सके।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेमधर उपाध्याय ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा यह निर्माण जनहित को ध्यान में रखते हुए कराया गया है, ताकि अंतिम संस्कार के समय परिजनों और ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि इस कार्य से गांव को एक आवश्यक और स्थायी सुविधा प्राप्त हुई है।

ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वैकुंठ धाम के निर्माण से धार्मिक परंपराओं का सम्मान सुनिश्चित हुआ है और विपरीत मौसम में भी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सरल हो सकेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel