गोरखपुर: अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, चार पहिया वाहन बरामद
On
गोरखपुर। जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शाहपुर चन्द्रभान सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निगम भारती उर्फ सरदार, शैलेन्द्र निषाद, सुभम यादव और श्यामसुन्दर उर्फ गुल्लू के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त गोरखपुर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, थाना शाहपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 21/2026 में धारा 61(2), 115(2), 140(2) बीएनएस के अंतर्गत वादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 17 जनवरी 2026 को कुछ अज्ञात लोगों ने चार पहिया वाहन से उसके पुत्र का अपहरण कर लिया और फिरौती की मांग की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और सर्विलांस सेल व एसओजी टीम की मदद से अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, गिरोहबंद अधिनियम समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। विशेष रूप से अभियुक्त सुभम यादव और निगम भारती का आपराधिक इतिहास काफी लंबा बताया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह गिरोह संगठित रूप से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अपहरण में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन बरामद किया है, जिसे कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में थाना शाहपुर पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Jan 2026
17 Jan 2026
17 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
18 Jan 2026 18:10:15
नई दिल्ली। भारत-अमेरिका के बीच जारी व्यापारिक तनाव के बीच एक नया कूटनीतिक संकेत सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List