कॉलोनी की पेयजल की समस्या होगी समाप्त-1 करोड़ के प्रस्ताव को मिली मंजूरी…
कांशीराम आवास कॉलोनी में एक करोड़ से बिछेगी नई पाइप लाइन, दूर होगी पेयजल समस्या
On
बस्ती। बस्ती जिले के नगर पालिका में कई महीने से कॉलोनी में पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे लोग परेशान हो रहे थे पालिका के सक्रिय होने से जल्द ही सभी कॉलोनी में पानी उपलब्ध हो जाएगा जानकारी के अनुसारडारीडीहा स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या अब जल्द खत्म होने वाली है। कॉलोनी में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से नई पाइप लाइन बिछाने और पुरानी पानी की टंकी की मरम्मत कराने की योजना को मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
कॉलोनी के निवासी काफी समय से दूषित पानी और पानी की कमी की समस्या झेल रहे हैं। आवासीय परिसर में बनी ओवरहेड टंकी जर्जर हो चुकी है, जबकि जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज के कारण गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। कई घरों की टोटियों से दूषित पानी निकलता है, जिससे लोग मजबूरी में देसी नल का सहारा ले रहे हैं।
कुछ माह पूर्व हालात इतने खराब हो गए थे कि पाइप लाइन के जरिए लोगों के घरों में केंचुए तक निकलने लगे थे। लोग पानी को छानकर और उबालकर पीने को मजबूर थे। परिसर में स्थित नलकूप भी बदहाल स्थिति में पहुंच चुका था, जिससे समस्या और गंभीर हो गई थी। स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बाद नगर पालिका ने नई पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब इस परियोजना पर काम शुरू होने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
अधिकारियों के अनुसार टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही कॉलोनी में नई पाइप लाइन बिछाने और पुरानी टंकी की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने के बाद कांशीराम आवास के निवासियों को स्वच्छ और नियमित पेयजल की सुविधा मिल सकेगी। नगर पालिका की इस पहल से कॉलोनीवासियों में राहत की उम्मीद जगी है और वर्षों पुरानी समस्या के समाधान का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
20 Jan 2026
20 Jan 2026
19 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
19 Jan 2026 21:58:02
ब्यूरो प्रयागराज। सोमवार को लेह-लद्दाख क्षेत्र में सुबह 11:51 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List