गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर परंपरा, आस्था और श्रद्धा का महासंगम, सीएम ने चढ़ाई खिचड़ी

गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर परंपरा, आस्था और श्रद्धा का महासंगम, सीएम ने चढ़ाई खिचड़ी

 
 
गोरखपुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में गुरुवार तड़के से ही श्रद्धा, भक्ति और सदियों पुरानी परंपरा का भव्य दृश्य देखने को मिला। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्म मुहूर्त में भोर 4 बजे विधि-विधान के साथ बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित कर प्राचीन परंपरा का निर्वहन किया। खिचड़ी चढ़ाने के पश्चात मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए, जिसके साथ ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
 
ब्रह्म मुहूर्त में खिचड़ी अर्पण, खुले मंदिर के पट
मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करने की परंपरा गोरक्षपीठ में सदियों से चली आ रही है। इसी परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधिवत पूजन-अर्चन कर खिचड़ी चढ़ाई। इसके बाद मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। सुबह होते-होते मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं और पूरा परिसर “जय बाबा गोरखनाथ” के जयघोष से गूंज उठा।
 
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, आध्यात्मिक माहौल
देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा गोरखनाथ के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्ति, श्रद्धा और आस्था का वातावरण व्याप्त रहा। मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर आस्था के प्रमुख केंद्र के रूप में नजर आया, जहां हर वर्ग के लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे।
 
मुख्यमंत्री ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सकारात्मक ऊर्जा, सामाजिक समरसता और नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने संत समाज, देश-प्रदेश के नागरिकों और समस्त जनमानस को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कामना की कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और शांति लेकर आए तथा समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव और अधिक मजबूत हो।
 
सुरक्षा और व्यवस्थाएं रहीं चाक-चौबंद
मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे दर्शन-पूजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel