UP पुलिस पेपर लीक केस: ED का बड़ा एक्शन

मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा समेत 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

UP पुलिस पेपर लीक केस: ED का बड़ा एक्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 के पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA), 2002 के तहत मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा समेत 18 आरोपियों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट 14 जनवरी 2026 को लखनऊ स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत (CBI कोर्ट) में पेश की गई।

ईडी के लखनऊ जोनल कार्यालय ने यह जांच उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा दर्ज एफआईआर संख्या 166/2024 (दिनांक 6 मार्च 2024) के आधार पर शुरू की थी, जो मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में दर्ज हुई थी। जांच के दौरान इस संगठित गिरोह से जुड़ी कई अन्य एफआईआर भी सामने आईं, जिन्हें केस में शामिल किया गया।

करोड़ों की अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

ईडी की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 और यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा-2023 के प्रश्नपत्र लीक कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की। इस रकम को विभिन्न बैंक खातों, बिचौलियों और अन्य माध्यमों से घुमाकर मनी लॉन्ड्रिंग की गई। जांच एजेंसी ने कई बैंक खातों, संपत्तियों और डिजिटल साक्ष्यों की गहन पड़ताल की है।

फरवरी 2024 में हुई थीं परीक्षाएं

एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने साजिश के तहत दोनों परीक्षाओं के प्रश्नपत्र पहले ही लीक कर दिए थे। उम्मीदवारों को पैसे लेकर प्रश्नपत्र और उनके उत्तर उपलब्ध कराए गए, जिन्हें उन्होंने परीक्षा से पहले याद किया। ये परीक्षाएं फरवरी 2024 में आयोजित हुई थीं।

योगी ने आगामी स्नान पर्वों को सकुशलढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को पूरी  व लगन के साथजुट जाने को कहा Read More योगी ने आगामी स्नान पर्वों को सकुशलढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को पूरी  व लगन के साथजुट जाने को कहा

1.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरओ/एआरओ परीक्षा के पेपर लीक से अर्जित धन का उपयोग कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने में किया गया। ईडी ने करीब 1.02 करोड़ रुपये की संपत्तियों को ‘प्रोसीड्स ऑफ क्राइम’ के रूप में चिन्हित कर 6 अगस्त 2024 को अस्थायी रूप से अटैच किया था। बाद में दिल्ली स्थित पीएमएलए की निर्णायक प्राधिकरण ने इस अटैचमेंट की पुष्टि कर दी।

OLA को पछाड़ने आया TVS iQube Electric Scooter! ABS और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ मिलेगी कौड़ियों के भाव  Read More OLA को पछाड़ने आया TVS iQube Electric Scooter! ABS और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ मिलेगी कौड़ियों के भाव 

आगे भी जारी रहेगी जांच

मामले में दो आरोपी—रवि अत्री और सुभाष प्रकाश—को 18 नवंबर 2024 को ईडी की हिरासत में लिया गया था। इससे पहले 10 जनवरी 2025 को सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, जिस पर अदालत ने संज्ञान ले लिया है और मामला फिलहाल विचाराधीन है। ईडी ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Electric Scooter: सुजुकी ने शुरू की अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, 95 किमी रेंज और फास्ट चार्जिंग से मचाएगा धूम Read More Electric Scooter: सुजुकी ने शुरू की अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, 95 किमी रेंज और फास्ट चार्जिंग से मचाएगा धूम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel