कुशीनगर : पूर्वांचल मानव सेवा संस्थान करेगा 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह

दहेजमुक्त समाज का संकल्प

कुशीनगर : पूर्वांचल मानव सेवा संस्थान करेगा 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह

कुशीनगर। पूर्वांचल मानव सेवा संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 सौभाग्यशाली कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में एक आवश्यक प्रेस वार्ता के माध्यम से संस्थान के अध्यक्ष दीप नारायण अग्रवाल एवं प्रबंधक पप्पू पाण्डेय ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।
गायत्री मंदिर के सामने स्थित क्वालिटी टी.वी.एस. एजेंसी परिसर में आयोजित सामूहिक बैठक में उन्होंने बताया कि यह संस्था लगातार छठवें वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन करने जा रही है, जो क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक एवं सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोरोना काल से ही यह सेवा कार्य निरंतर संचालित है, हालांकि अब विचार-विमर्श के बाद संस्था को औपचारिक रूप से “पूर्वांचल मानव सेवा संस्थान” नाम दिया गया है।
संस्थान द्वारा यह सामूहिक विवाह पूरी तरह जनसहयोग से, बिना किसी सरकारी सहायता के निःशुल्क कराया जाता है। विवाह कार्यक्रम पडरौना से जटहां जाने वाले मार्ग पर स्थित बुढ़िया माई मैरेज लॉन में आयोजित होगा। इसमें समाज के दबे-कुचले, असहाय एवं निर्धन परिवारों की कन्याओं का पंजीकरण एवं सत्यापन किया जाएगा। पात्र पाए जाने पर ही वर-वधू पक्ष को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन भरवाकर सपरिवार आमंत्रित किया जाएगा।
संस्थान का उद्देश्य दहेज जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त कर दहेजमुक्त, नशामुक्त एवं संस्कारयुक्त समाज का निर्माण करना है, ताकि किसी भी माता-पिता या अभिभावक को कन्या विवाह के लिए कर्ज या गिरवी जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े। इसी भावना के साथ “मानव सेवा माधव सेवा के समान” के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए संस्था भविष्य में भी इसी नाम से समाजसेवा करती रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार गौंड, रोशन चौधरी, चन्दन पाण्डेय, अजय कुशवाहा, जावेद आलम, महेन्द्र यादव, ग्राम प्रधान रामविजय यादव, जामवंत यादव, प्रदीप गुप्ता, काशी मद्देशिया, सचिन मद्देशिया, मिंटू कुशवाहा, राममिलन पाण्डेय सहित संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel