ख़जनी के पडियापार में बड़ी चोरी से मचा हड़कंप, जनरल स्टोर का शटर तोड़ 50 हजार से अधिक का माल व नकदी उड़ा ले गए चोर
On
ख़जनी - गोरखपुर। जनपद के ख़जनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पडियापार गांव में बीती रात हुई बड़ी चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ख़जनी मुख्य मार्ग पर स्थित एक जनरल स्टोर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए दुकान का शटर तोड़ दिया और नकदी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पडियापार निवासी सुनील पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय सूर्य नारायण पाण्डेय की गांव में “पाण्डेय जनरल मर्चेन्ट एवं जलपान गृह” के नाम से दुकान है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह 8 जनवरी 2026 की रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। सुबह करीब 6 बजे जब वह रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है। यह दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गए।
दुकान की जांच करने पर पता चला कि चोर करीब 50 किलो दाल, सरसों तेल के तीन गत्ते, काजू, बादाम व किशमिश की पेटियां, साबुन, सर्फ, रिफाइंड तेल (लगभग 30 लीटर), घी, मूंग दाल, काबुली चना, गल्ला, बेल्ट, पर्स सहित अन्य कीमती सामान उठा ले गए। इसके अलावा गल्ले में रखे लगभग 1500 रुपये नकद भी चोरी कर लिए गए। कुल मिलाकर चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। व्यापारियों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि क्षेत्र में रात्रि गश्त लगभग न के बराबर है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने प्रभावी कदम नहीं उठाए, तो इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं।
पीड़ित दुकानदार ने ख़जनी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा संदिग्धों की तलाश जारी है।
फिलहाल इस चोरी की वारदात ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारी वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और पुलिस प्रशासन से जल्द खुलासे के साथ रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग कर रहा है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
10 Jan 2026
10 Jan 2026
09 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
10 Jan 2026 21:07:50
मुख्यमंत्री ने माघ मेला 2026 के लिए बनाए गए मेला सेवा एप का किया विमोचन।
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List