Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, होमगार्ड जवान और दलाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, होमगार्ड जवान और दलाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर थाना में तैनात होमगार्ड जवान इरफान अली और एक दलाल आबिद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कानून की रखवाली करने वाला जब खुद कानून के शिकंजे में फंसा, तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

चालान पेश करने के बदले मांगी रिश्वत

ACB के अनुसार, आरोपी होमगार्ड जवान इरफान अली ने जेल में बंद एक साइबर ठग के चालान पेश करने के बदले उसकी पत्नी से मोटी रकम की मांग की थी। पीड़ित महिला ने मजबूरी में हामी तो भर दी, लेकिन साहस दिखाते हुए ACB नूंह को इसकी शिकायत कर दी।

50 हजार से शुरू हुई मांग, 30 हजार में तय हुई डील

New Expressway: राजस्थान को मिलेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इन लोगों को मिलेगा फायदा Read More New Expressway: राजस्थान को मिलेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इन लोगों को मिलेगा फायदा

शिकायत के मुताबिक, शुरुआत में 50 हजार रुपये की मांग की गई। बाद में लंबी मोलभाव के बाद 30 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। ACB ने शिकायत की पुष्टि के बाद पूरा ट्रैप प्लान तैयार किया।

Haryana: हरियाणा में बिजली दरों पर 8 जनवरी को फैसला, HERC करेगा जनसुनवाई Read More Haryana: हरियाणा में बिजली दरों पर 8 जनवरी को फैसला, HERC करेगा जनसुनवाई

अनाज मंडी में बिछा जाल, गाड़ी में नोट गिनते पकड़े गए

Haryana Weather: हरियाणा में अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Haryana Weather: हरियाणा में अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

योजना के तहत महिला ने तय रकम दलाल आबिद के जरिए इरफान अली तक पहुंचाई। दोनों आरोपी अनाज मंडी क्षेत्र में गाड़ी के अंदर बैठकर नोट गिन रहे थे, तभी ACB टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रिश्वत की रकम सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह है कि अनाज मंडी में ही साइबर थाना स्थित है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज

ACB ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।

सब-इंस्पेक्टर भी जांच के घेरे में

ACB इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि सूचना मिली थी कि इमरान निवासी मालब, जो 13 नवंबर 2025 से जेल में बंद है, उसके खिलाफ साइबर क्राइम के दो मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र, होमगार्ड इरफान अली और दलाल आबिद पर आरोप है कि उन्होंने चालान पेश करने की एवज में रिश्वत मांगी।
पहले 50 हजार की मांग की गई, बाद में 30 हजार पर सौदा तय हुआ। जैसे ही आरोपी साइबर थाने के पास पैसे लेने पहुंचे, ACB ने कार्रवाई कर दी।

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel