Haryana: हरियाणा में में कुख्यात बदमाश की अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में कुख्यात बदमाश कुशलपाल के परिवार की अवैध संपत्ति पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना बादशाहपुर क्षेत्र के सेक्टर-35 में हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (HSIIDC) की सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पुलिस टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची।
HSIIDC की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
भारी पुलिस बल की तैनाती, विरोध रोकने के इंतजाम
अवैध निर्माण को हटाने के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बुलडोजर की मदद से अवैध ढांचों को गिराया जा रहा है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान का हिस्सा
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कुशलपाल एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अवैध संपत्तियों पर आगे भी होगी सख्ती
पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराध से अर्जित धन से बनाई गई अवैध संपत्तियों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। पिछले कुछ महीनों में भी गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में कई गैंगस्टरों और बदमाशों की प्रॉपर्टी को जमींदोज किया जा चुका है।


Comment List