Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर, शीतलहर–घना कोहरा जारी
Rajsthan Weather: राजस्थान में इस सप्ताह मौसम ने एक बार फिर कड़ाके की ठंड का असर बढ़ा दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिससे दिन में भी गलन भरी ठंड महसूस की जा रही है। हालात ऐसे हैं कि कई जिलों में स्कूली बच्चों की छुट्टियों के आदेश जारी करने पड़े हैं।
सीकर–झुंझुनूं में जमी बर्फ
ठंड का असर इतना ज्यादा रहा कि सीकर और झुंझुनूं में खुले मैदानों, वाहनों की छतों और पेड़-पौधों की पत्तियों पर बर्फ की सफेद परत जमती नजर आई। लोगों को अलाव और हीटर का सहारा लेना पड़ा।
72 घंटे का ट्रिपल अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों के लिए ट्रिपल अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 6 से 8 दिसंबर तक शीतलहर और शीतदिन की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान खासतौर पर सुबह के समय घना कोहरा छाने और ठंड और बढ़ने की संभावना है। तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है।
Read More IAS Success Story: 9 घंटे की नौकरी के बाद की UPSC तैयारी, श्वेता भारती अपनी मेहनत से बनीं IAS अफसरतापमान में 5 डिग्री तक गिरावट
मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को राज्य का मौसम शुष्क रहा, लेकिन कई जिलों में शीतलहर चली। कई जगहों पर घना कोहरा और अतिशीत दिन की स्थिति दर्ज की गई।
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे कम अधिकतम तापमान कोटा में 13.3 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 8.8 डिग्री कम) रहा। न्यूनतम तापमान वनस्थली में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में आर्द्रता 21 से 99 प्रतिशत के बीच रही।
जिलावार येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शीतलहर, शीतदिन और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
6 दिसंबर:
अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर।
7 दिसंबर:
अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर।
8 दिसंबर:
अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर।


Comment List