Maharajganj : जिले में पहली बार थाने की कमान ,शाम 6 बजे पुलिस के गश्त के दौरान ही बाइक चोरी
चोरी की तहरीर के 48 घंटा बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा ,सीसी टीवी फुटेज वायरल
ठूठीबारी ,संवादाता
महराजगंज । यूपी के जनपद महराजगंज में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। यह मामला तब और गंभीर हो जाता है। जब यह महराजगंज जिला सूबे के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ जी के गृह जनपद के बगल में और छावनी वाला जिला है। जिले में दो बार बॉर्डर की चौकी इंचार्ज की कमाल सम्हालने के बाद एसपी सोमेंद्र मीना ने ठूठीबारी कोतवाली की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नवनीत नागर को दिया। लेकिन गश्त के दौरान ही शाम करीब 6 बजे मुख्य कस्बा से चोर ने बाइक चोरी भी किया और फरार भी हो गया। इससे पुलिसिया गश्त का पोल खुलते नजर आ रहा है।

बाइक चोरी की घटना की सूचना पीड़ित ने बीते शुक्रवार को ही घटना के तुरंत बाद दिया । लेकिन चोरी की घटना में थानेदार ने 48 घंटा बाद भी मुकदमा लिखना मुनासिब नहीं समझा। बाइक अनीता विश्वकर्मा पत्नी नंदलाल विश्वकर्मा के नाम से था। जिसको उनके पुत्र राज विश्वकर्मा के द्वारा जिस दुकान पर काम कर रहे वहां खड़ा किया गया था। घटना के बाद कस्बा के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और चर्चा का विषय बना है।
इस संबंध में थानेदार नवनीत नागर द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्यवाही की बात बताया गया।


Comment List