Haryana: हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल, इन वरिष्ठ IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

Haryana: हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल, इन वरिष्ठ IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

Haryana News: हरियाणा में नए साल के साथ ही पुलिस प्रशासन में बड़े स्तर पर फेरबदल शुरू हो गया है। नए पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय सिंघल के पदभार संभालते ही सरकार ने कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। 1 जनवरी को जारी आदेशों के तहत सीनियर स्तर पर अहम नियुक्तियां की गईं, जिससे पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।

सरकार ने 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को महानिदेशक (DG) जेल नियुक्त किया है। वहीं, 1993 बैच के आईपीएस अरशिंदर सिंह चावला को डीजी विजिलेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि इन दोनों अधिकारियों के नाम पहले हरियाणा के डीजीपी पद की दौड़ में भी शामिल थे। यूपीएससी के पैनल में भी आलोक मित्तल का नाम था, लेकिन अंततः सरकार ने अजय सिंघल पर भरोसा जताते हुए उन्हें डीजीपी नियुक्त किया।

इसके अलावा 1994 बैच के आईपीएस कालारामचंद्रन को करनाल स्थित मधुबन पुलिस अकादमी का निदेशक बनाया गया है। वहीं, 1995 बैच के आईपीएस सी.एस. राव को हरियाणा ह्यूमन राइट्स एंड लिटिगेशन का डीजीपी नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों को पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

WhatsApp Image 2026-01-01 at 9.06.31 PM

Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

उधर, नए डीजीपी अजय सिंघल ने पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया, जबकि जवानों ने सलामी देकर नए डीजीपी का अभिनंदन किया।

Haryana: हरियाणा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा का महलनुमा घर सील, बिना अनुमति निर्माण का आरोप Read More Haryana: हरियाणा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा का महलनुमा घर सील, बिना अनुमति निर्माण का आरोप

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel