महर्षि विद्या मन्दिर नैनी में विदाई समारोह

महर्षि विद्या मन्दिर नैनी में विदाई समारोह

स्वतंत्र प्रभात 
नैनी ,प्रयागराज
 
विदाई समारोह एक ऐसा अवसर होता हैं जिसे हर छात्र संजोकर रखता है । यह समय ऐसा होता है जब स्कूल के दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं, दोस्ती कहीं पहले से ज्यादा महसूस होती है । विदाई समारोह का आयोजन महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकण्डरी स्कूल मंगलवार को किया गया ।कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का आगमन होते ही कक्षा 11 वीं के छात्र-छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया और दही मिष्ठान्न खिलाकर, मंगलकामना व्यक्त किया । कार्यक्रम का श्री गणेश श्री गुरूपूजन से किया गया ।
 
तत्पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने समूह गीत प्रस्तुत किया । उनके सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं लघु नाटिका प्रस्तुत किया ।  विद्यालय का प्रधान बालक आर्यन सिंह ने संदेशात्मक भाषण दिया । कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए भिन्न –भीन्न खेलों का प्रस्तुतिकरण कराया गया।तत्पश्चात् विद्यालय की प्रधान बालिका आर्या सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थी जीवन की यादों एवं अनुभवों को सभी के समझ साझा किया ।
 
कुछ शिक्षक –शिक्षिकाओं ने भी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए आशीर्वचन कहे । तत्पश्चात् चयनित जजों ने मिस्टर एम.वी.एम सच्चिदानन्द ओझा एवं मिस एम. वी.एम. अंजली मिश्रा का चुनाव किया । प्रधानाचार्या द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह् सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अन्तिम चरण में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता अरोरा जी ने वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व्यक्त करते हुए कहा कि यह विदाई दिवस वरिष्ठि छात्रों एवं जूनियर छात्रों के लिए विशेष हैं ।
 
आज मैं इन विद्यार्थियों के लिए उनकी आगामी चुनौतियों के लिए शुभकामना देती हूँ। मुझे यकीन है कि आप सभी इस खूबसूरतयादों को अपने जीवन के अन्त तक स्मरण करते रहेंगे । साथ ही निरन्तर, उन्नति के पथ पर अग्रसर होते रहें । प्राधानाचार्या जी ने सभी वरिष्ठ छात्राओं को प्रतीक चिन्ह् सम्मानित किया । राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।उसके बाद स्वादिष्ट भोजन खिलाकर उन्हें विदा किया गया ।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel