शीतलहर से बढ़ी कनकनी, ठंड से सहमा पाकुड़िया का साप्ताहिक हाट-बाजार

शीतलहर से बढ़ी कनकनी, ठंड से सहमा पाकुड़िया का साप्ताहिक हाट-बाजार

पाकुड़िया, पाकुड़,
झारखंड
 
पाकुड़िया प्रखंड में इन दिनों शीतलहर के प्रकोप से कनकनी बढ़ गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ठंड बढ़ने के कारण लोगों की परेशानियां भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालांकि पिछले दो दिनों से क्षेत्र में घना कोहरा नहीं देखा गया, लेकिन 29 दिसंबर को धूप लगभग नदारद रही। वहीं 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के बाद हल्की धूप खिली, परंतु आसमान में सफेद बादल छाए रहे।
 
कड़ाके की ठंड का असर साप्ताहिक हाट और बाजार पर भी साफ तौर पर देखने को मिला। ठंड से बचने के लिए लोग आवश्यक सामग्री की खरीदारी कर शीघ्र अपने घर लौटते नजर आए। जरूरतमंद लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी करते दिखे।भीषण ठंड को देखते हुए उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश के आलोक में 30 दिसंबर से सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
 
वहीं, पाकुड़िया में राजस्व विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि आम लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सके। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क करते हुए बताया है कि फिलहाल ठंड में कमी के आसार नहीं हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और सुरक्षित रहें।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel