सांसद खेल महोत्सव–2025 का भव्य समापन, 593 खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

सांसद खेल महोत्सव–2025 का भव्य समापन, 593 खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

कुशीनगर। सांसद खेल महोत्सव–2025 के अवसर पर दिनांक 29 दिसंबर 2025 को जिला खेल कार्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन वालीबाल बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला पड़रौना एवं खड्डा के बीच खेला गया, जिसमें पड़रौना टीम ने 2 अंकों से विजय प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जबकि खड्डा टीम उपविजेता रही। इसके साथ ही 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।


अपरान्ह 01:00 बजे से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विजय कुमार दूबे, माननीय सांसद कुशीनगर तथा विशिष्ट अतिथि मनीष जायसवाल विधायक पड़रौना, मोहन वर्मा विधायक हाटा, दुर्गेश राय जिलाध्यक्ष भाजपा, महेन्द्र सिंह तवर जिलाधिकारी कुशीनगर एवं केशव कुमार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत फुटबाल, बॉक्सिंग, कुश्ती, कबड्डी, हॉकी, भारोत्तोलन, जूडो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वालीबाल सहित विभिन्न खेल विधाओं के बालक एवं बालिका वर्ग के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों तथा निर्णायकों को ट्रॉफी, मेडल, खेल प्रमाण-पत्र प्रदान कर कुल 593 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हॉकी के उदीयमान खिलाड़ियों को 10 हॉकी स्टिक, बॉक्सिंग खिलाड़ियों को हेडगार्ड व ग्लब्स तथा फुटबाल खिलाड़ियों को फुटबाल शूज सहित अन्य क्रीड़ा सामग्री भी वितरित की गई।


इस अवसर पर फूलबदन कुशवाहा, सदस्य पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश, प्रदीप जायसवाल, लल्लन मिश्रा, विभिन्न ब्लॉक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष भाजपा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में रवि कुमार निषाद, क्रीड़ाधिकारी कुशीनगर द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

संघ निर्भ्रांत रूप से "माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः" का सात्विक एवं अभय पुजारी है-पारसनाथ मिश्र Read More संघ निर्भ्रांत रूप से "माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः" का सात्विक एवं अभय पुजारी है-पारसनाथ मिश्र

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel