Hisar Airport: हरियाणा में धुंध के चलते हिसार एयरपोर्ट पर बदला विंटर शेड्यूल, दिल्ली की फ्लाइट रद्द

Hisar Airport: हरियाणा में धुंध के चलते हिसार एयरपोर्ट पर बदला विंटर शेड्यूल, दिल्ली की फ्लाइट रद्द

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर घने कोहरे और कम यात्री संख्या को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक महीने के लिए नया विंटर शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत हिसार से दिल्ली के बीच चलने वाली हवाई सेवा को 16 दिसंबर से आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही अयोध्या के लिए उड़ानों की संख्या भी घटा दी गई है।

नया विंटर शेड्यूल 15 जनवरी तक लागू रहेगा। इस दौरान हिसार–दिल्ली और दिल्ली–हिसार हवाई रूट पूरी तरह बंद रहेंगे। साथ ही हवाई सेवाओं के संचालन के दिनों में भी बदलाव किया गया है। अब हिसार एयरपोर्ट से केवल शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ही उड़ानें संचालित होंगी, जबकि शेष दिनों में कोई फ्लाइट नहीं चलेगी।

कम यात्रियों के कारण बंद हुई दिल्ली फ्लाइट

बताया जा रहा है कि हिसार से दिल्ली के लिए यात्रियों की संख्या काफी कम थी। इसी वजह से महज 9 महीने के भीतर ही इस रूट पर हवाई सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं, हिसार से अयोध्या के लिए अब तक सप्ताह में दो दिन उड़ान संचालित होती थी, जिसे घटाकर सप्ताह में केवल एक दिन कर दिया गया है।

Haryana: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, विभाग ने किया ये ऐलान  Read More Haryana: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, विभाग ने किया ये ऐलान

हिसार–जयपुर रूट पर बढ़ी उड़ानें

तराई की बेटी पीजीआई लखनऊ में एमडी फिजिशियन में प्रवेश लेकर तराई का मान बढ़ाया Read More तराई की बेटी पीजीआई लखनऊ में एमडी फिजिशियन में प्रवेश लेकर तराई का मान बढ़ाया

हालांकि जयपुर रूट पर यात्रियों की मांग को देखते हुए राहत दी गई है। हिसार से जयपुर के लिए पहले सप्ताह में केवल एक दिन फ्लाइट चलती थी, जिसे अब बढ़ाकर दो दिन कर दिया गया है।

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या और दिल्ली के लिए हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया था। इसके बाद 9 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार से चंडीगढ़ के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत की थी। वहीं, 12 सितंबर को मुख्यमंत्री ने वर्चुअली हिसार–जयपुर हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई थी।

उस समय दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन उड़ानें संचालित हो रही थीं, जिन्हें बाद में घटाकर केवल रविवार कर दिया गया था। अब विंटर शेड्यूल के तहत दिल्ली रूट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में धुंध और कोहरा और गहराने की संभावना है, ऐसे में हवाई यात्रियों को सफर से पहले उड़ानों की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel