Hisar Airport: हरियाणा में धुंध के चलते हिसार एयरपोर्ट पर बदला विंटर शेड्यूल, दिल्ली की फ्लाइट रद्द
Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर घने कोहरे और कम यात्री संख्या को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक महीने के लिए नया विंटर शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत हिसार से दिल्ली के बीच चलने वाली हवाई सेवा को 16 दिसंबर से आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही अयोध्या के लिए उड़ानों की संख्या भी घटा दी गई है।
कम यात्रियों के कारण बंद हुई दिल्ली फ्लाइट
बताया जा रहा है कि हिसार से दिल्ली के लिए यात्रियों की संख्या काफी कम थी। इसी वजह से महज 9 महीने के भीतर ही इस रूट पर हवाई सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं, हिसार से अयोध्या के लिए अब तक सप्ताह में दो दिन उड़ान संचालित होती थी, जिसे घटाकर सप्ताह में केवल एक दिन कर दिया गया है।
हिसार–जयपुर रूट पर बढ़ी उड़ानें
हालांकि जयपुर रूट पर यात्रियों की मांग को देखते हुए राहत दी गई है। हिसार से जयपुर के लिए पहले सप्ताह में केवल एक दिन फ्लाइट चलती थी, जिसे अब बढ़ाकर दो दिन कर दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या और दिल्ली के लिए हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया था। इसके बाद 9 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार से चंडीगढ़ के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत की थी। वहीं, 12 सितंबर को मुख्यमंत्री ने वर्चुअली हिसार–जयपुर हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई थी।
उस समय दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन उड़ानें संचालित हो रही थीं, जिन्हें बाद में घटाकर केवल रविवार कर दिया गया था। अब विंटर शेड्यूल के तहत दिल्ली रूट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में धुंध और कोहरा और गहराने की संभावना है, ऐसे में हवाई यात्रियों को सफर से पहले उड़ानों की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

Comment List