सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट
खजनी, गोरखपुर। खजनी तहसील क्षेत्र में सब्जियों के दामों में अचानक आई तेजी ने आम उपभोक्ताओं की रसोई का पूरा बजट बिगाड़ दिया है। टमाटर के दाम जहाँ 80 से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं, वहीं आलू, गोभी, गाजर, बैंगन, पालक और शिमला मिर्च जैसी रोजमर्रा की सब्जियां भी आसमान छू रही हैं। बढ़ते दामों के कारण लोगों को कम मात्रा में सब्जियां खरीदने और अन्य आवश्यक वस्तुओं के बजट में कटौती करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
पहले जो परिवार 100 या 200 रुपये में कई तरह की सब्जियां ले आते थे, अब उतनी राशि में आधा झोला भरना भी मुश्किल हो रहा है। गैस सिलेंडर, दाल, खाद्य तेल और आटे जैसी जरूरी वस्तुओं की पहले से ही बढ़ी कीमतों के बीच सब्जियों की महंगाई ने आम घरों का बजट और तंग कर दिया है।
वसडीला निवासी अखिलेश्वर शर्मा बताते हैं कि सब्जी मंडी पहुंचते ही सोचना पड़ता है कि आखिर क्या खरीदें। “हर हरी सब्जी की कीमत इतनी बढ़ गई है कि रोजमर्रा की थाली से सब्जियां दूर होती जा रही हैं,” उन्होंने कहा। खजनी क्षेत्र के अन्य उपभोक्ताओं का कहना है कि जब तक आवक बढ़ेगी नहीं, तब तक राहत मिलने की उम्मीद कम है। लगातार बढ़ते दामों ने आम लोगों की रसोई का जायका ही नहीं, बल्कि उनकी जेब पर भी सीधा भार डाल दिया है।

Comment List