सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

खजनी, गोरखपुर। खजनी तहसील क्षेत्र में सब्जियों के दामों में अचानक आई तेजी ने आम उपभोक्ताओं की रसोई का पूरा बजट बिगाड़ दिया है। टमाटर के दाम जहाँ 80 से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं, वहीं आलू, गोभी, गाजर, बैंगन, पालक और शिमला मिर्च जैसी रोजमर्रा की सब्जियां भी आसमान छू रही हैं। बढ़ते दामों के कारण लोगों को कम मात्रा में सब्जियां खरीदने और अन्य आवश्यक वस्तुओं के बजट में कटौती करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

स्थानीय बाजारों में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी हुई मांग और कई क्षेत्रों में आवक में कमी माना जा रहा है। ठंड के मौसम में सब्जियों की खपत बढ़ जाती है, वहीं आपूर्ति में कमी और मौसम में बदलाव के कारण फसलों पर असर पड़ने से बाजार में उपलब्धता घट जाती है। इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ा है।

पहले जो परिवार 100 या 200 रुपये में कई तरह की सब्जियां ले आते थे, अब उतनी राशि में आधा झोला भरना भी मुश्किल हो रहा है। गैस सिलेंडर, दाल, खाद्य तेल और आटे जैसी जरूरी वस्तुओं की पहले से ही बढ़ी कीमतों के बीच सब्जियों की महंगाई ने आम घरों का बजट और तंग कर दिया है।

वसडीला निवासी अखिलेश्वर शर्मा बताते हैं कि सब्जी मंडी पहुंचते ही सोचना पड़ता है कि आखिर क्या खरीदें। “हर हरी सब्जी की कीमत इतनी बढ़ गई है कि रोजमर्रा की थाली से सब्जियां दूर होती जा रही हैं,” उन्होंने कहा। खजनी क्षेत्र के अन्य उपभोक्ताओं का कहना है कि जब तक आवक बढ़ेगी नहीं, तब तक राहत मिलने की उम्मीद कम है। लगातार बढ़ते दामों ने आम लोगों की रसोई का जायका ही नहीं, बल्कि उनकी जेब पर भी सीधा भार डाल दिया है।

तंबाकू न देने पर युवक को पीटा, चार घायल — छह नामजद आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज Read More तंबाकू न देने पर युवक को पीटा, चार घायल — छह नामजद आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel