विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य पर चार बीएलओ सम्मानित

जिलाधिकारी ने चार बीएलओ को अंगवस्त्र व ₹1100 देकर किया सम्मानित

 विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य पर चार बीएलओ सम्मानित

अमेठी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जनपद अमेठी में गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से संचालित है। इस महत्वपूर्ण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार बीएलओ को  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में अंग वस्त्र एवं ₹1100 की प्रोत्साहन धनराशि देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले बीएलओ में रोशनी देवी बूथ संख्या 387 (विधानसभा तिलोई), आंगनवाड़ी कार्यकत्री 88.34 परसेंट डिजिटाइजेशन, बृजेश कुमार तिवारी बूथ संख्या 101 (विधानसभा जगदीशपुर), रोजगार सेवक  83.85 परसेंट डिजिटाइजेशन, मोहम्मद वसीम बूथ संख्या 313 (विधानसभा गौरीगंज), रोजगार सेवक 80.55 परसेंट डिजिटाइजेशन व लाल साहब सिंह  बूथ संख्या 100 (विधानसभा अमेठी), शिक्षा मित्र 86 परसेंट डिजिटाइजेशन किया गया है।
 
इन सभी बीएलओ ने लक्ष्य के अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया है। सम्मान के दौरान जिलाधिकारी संजय चौहान ने कहा कि डिजिटाइजेशन पुनरीक्षण अभियान का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है, जिसके माध्यम से मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और पारदर्शी बनाया जा सकता है। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी बीएलओ की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयास अन्य कार्मिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। डीएम ने यह भी आह्वान किया कि अभियान में संलग्न सभी कर्मी इसी उत्साह, निष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य करें, ताकि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत सफलता दिलाई जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel