जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, खारिज-दाखिल लंबित न रखने का सख्त निर्देश
On
स्वतंत्र प्रभात
गोपालगंज ( बिहार )- समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने की बैठक में अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय एवं सभी अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारी सहित विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा था—जिले में लंबित चल रहे खारिज-दाखिल (Mutations) की वर्तमान स्थिति की समीक्षा तथा कार्य में तेजी लाना। जिला पदाधिकारी ने पाया कि कई अंचलों में अब भी बड़ी संख्या में खारिज-दाखिल मामलों का निस्तारण लंबित है। इस पर उन्होंने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि—
“किसी भी कर्मचारी से लेकर अंचल अधिकारी तक, किसी भी पदाधिकारी के ID पर खारिज-दाखिल लंबित नहीं रहना चाहिए।” उन्होंने कहा कि राजस्व कार्य सीधे आम जनता के हित और उनके अधिकारों से जुड़ा हुआ है। खारिज-दाखिल में देरी होने से नागरिकों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि—
* प्रत्येक लंबित मामले की सूची तैयार कर तुरंत कार्रवाई की जाए।
* रोजाना ऑनलाइन सिस्टम में अद्यतन प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए।
* जो कर्मचारी अथवा अधिकारी लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
* अंचल स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी, उत्तरदायी और जनहितकारी बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लंबित फाइलों के कारण नागरिकों को होने वाली परेशानी पर कठोर कार्रवाई तय है।
समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित यह बैठक राजस्व कार्य में तेजी, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के मजबूत संकल्प के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 11:24:42
अधिकतर घरों में लंच या डिनर में गेहूं के आटे की बनी रोटियां खाई जाती हैं। देश भर में गेहूं...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List