एसडीएम गोला ने राजनीतिक दलों संग की अहम बैठक, एसआईआर प्रक्रिया में तेजी लाने पर दिया जोर
On
ग़ोला बाजार गोरखपुर – ( ग़ोला बाजार) विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम को सुचारू और तेजी से पूरा कराने के उद्देश्य से गोला तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अमित कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम ने सभी दलों को गणना प्रपत्र भरने, डिजिटाइजेशन और बूथ स्तर पर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए कई आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने राजनीतिक दलों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र की नींव है, इसलिए इसकी प्रत्येक प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने गणना प्रपत्र भरने की पूरी प्रक्रिया का बिंदुवार विवरण देते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा घर–घर जाकर किए जा रहे सत्यापन, फॉर्म-6, 7, 8 एवं 8ए के संग्रहण और अपलोडिंग कार्य की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजनीतिक दलों को अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) के माध्यम से सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने अपील की कि सभी दल अपने बीएलए को निर्देशित करें कि वे फॉर्म संग्रह की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी कराएं, ताकि अंतिम तिथि से पहले ही सभी दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन पूरा हो सके। उन्होंने चेताया कि अंतिम समय में भीड़ बढ़ने पर त्रुटियों की संभावना भी बढ़ जाती है, इसलिए समय रहते पूरा कार्य कराना ही हितकर है।
एसडीएम ने यह भी कहा कि बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर काम करने से प्रक्रियाएं तेज और सुचारू होती हैं। उन्होंने बताया कि एसआईआर के अंतर्गत मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने, स्थानांतरण और संशोधन जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्य समयबद्ध तरीके से संपन्न होने चाहिए। निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, इसके लिए राजनीतिक दलों की भूमिका अहम है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List