मिशन शक्ति व साइबर अपराध जागरूकता अभियान का आयोजन

मिशन शक्ति व साइबर अपराध जागरूकता अभियान का आयोजन

नैनी, प्रयागराज। स्थित इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आईटीआई के छात्र-छात्राओं के लिए यातायात विभाग, थाना औद्योगिक कमिश्नरेट प्रयागराज एवं अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में एक व्यापक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को यातायात नियमों, महिला सुरक्षा,मिशन शक्ति तथा साइबर अपराध के प्रति सजग करना रहा।कार्यक्रम में उप निरीक्षक यातायात इन्द्र पाल वर्मा ने यातायात नियमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने तथा अपने परिवार व समाज में भी इसका संदेश प्रसारित करने की अपील की।
 
वहीं थाना औद्योगिक से मिशन शक्ति की प्रतिनिधि कु. कुसुम गुप्ता ने छात्राओं को वर्तमान में बढ़ रही घटनाओं से अवगत कराते हुए सुरक्षा उपायों की जानकारी दी और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस से संपर्क करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध,ऑनलाइन ठगी और डिजिटल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में समिति सचिव संतोष कुमार, जनसंपर्क अधिकारी शोएब आलम, कार्यक्रम संयोजक  यूथ टीम प्रभारी मनीष विश्वकर्मा एवं संदीप सोनी के साथ राम प्रकाश प्रजापति सक्षम विश्वकर्मा गौरव विश्वकर्मा की प्रमुख भूमिका रही।
 
आईटीआई संस्थान में विशेष एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु जिन पदाधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया, उनमें कौसर (समन्वयक), प्रभाकर तिवारी (निदेशक प्लेसमेंट), फेबियन जोसेफ (कंप्यूटर अनुदेशक), अंकित यादव (प्रयोगशाला प्रभारी), सीमा (दाई) एवं अमितेश (सुरक्षा गार्ड) बाबुल शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों से अपील की कि वे प्राप्त जानकारी को अपने आसपास के लोगों तक पहुंचाकर एक सुरक्षित, जागरूक एवं जिम्मेदार समाज के निर्माण में योगदान दें।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel