समाजवादियों ने कानपुर में मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती मनाई 

समाजवादियों ने कानपुर में मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती मनाई 

कानपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती के अवसर पर आज सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा आरंभ हुई। विचार गोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया।
 
विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सर्वप्रथम  मुलायम सिंह यादव के चित्र पर  माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि संघर्ष का दूसरा नाम मुलायम सिंह यादव था इटावा जिले के एक छोटे गांव सैफई में गरीब किसान परिवार में जन्म लिया था जीवन की शुरुआत में शिक्षक की भूमिका निभाई इसके बाद संघर्ष करते हुए पहली बार जसवंत नगर विधानसभा से विधायक बने लगातार संघर्ष जारी रहने के उपरांत तीन बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री का पद संभाला इसके बाद संघर्ष करते हुए केंद्र सरकार में देश के रक्षा मंत्री भी बने मुलायम सिंह यादव कहते थे मैं समाजवादी पार्टी को कभी बूढा नहीं होने दूंगा छात्रों नौजवानों की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए अपने मुख्यमंत्री काल में मुक्त शिक्षा बेरोजगारी भत्ता जैसी कल्याणकारी योजनाएं लागू कर उत्तर प्रदेश में छात्रों नौजवानों को फायदा पहुंचा है और उनके मसीहा बने।
 
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव जी एक प्रखर वक्ता थे उनकी रग रग में समाजवाद रचा बसा था मुलायम सिंह यादव जी चाहते थे कि समाज में सबसे नीचे पायदान पर खडे व्यक्ति को समाज में बराबर का स्थान मिले शोषित पीड़ितों छात्रों नौजवानों और अल्पसंख्यकों किसानों मजदूरों के मसीहा थे गरीबों मजदूरों के दर्द को वह बखूबी समझते थे और एहसास भी करते थे। 
 
विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह,विधायक अमिताभ बाजपेई,विधायक हाजी मोहम्मद हसन रूमी,विधायक नसीम सोलंकी,पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी,प्रदेश सचिव के के शुक्ल,पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा,राष्ट्रीय प्रवक्ता नीतेंद्र सिंह,समाजसेवी सचिन तांगडी, नीलम रोमिला सिंह आदि मौजूद थे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel