जनता दरबार में उमड़ी भीड़, विभिन्न योजनाओं के लिए दिए गए आवेदन

जनता दरबार में उमड़ी भीड़, विभिन्न योजनाओं के लिए दिए गए आवेदन

पाकुड़िया, पाकुड़,
झारखंड
 
झारखंड सरकार की नीति-निर्देश के तहत “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बुधवार, 21 नवम्बर को पाकुड़िया प्रखंड के मोंगलाबांध पंचायत सचिवालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों की व्यापक भागीदारी के बीच विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभ लेने हेतु लोगों से आवेदन प्राप्त किए।
 
कार्यक्रम में पेयजल विभाग सहित कई अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। प्रत्येक विभाग के कर्मियों ने अपने-अपने योजना लाभों के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
 
इस दौरान मुख्यमंत्री मात्रा मईया सम्मान योजना, वृद्ध एवं वृद्धावस्था पेंशन, आबुआ आवास योजना, पेयजल, राशन कार्ड सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आवेदन जमा किए।
 
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, सहायक अभियंता रोहित कुमार गुप्ता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा तथा देवीलाल मुर्मू उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कार्यक्रम में आए लोगों से सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभुकों तक पहुंचे।
 
स्थानीय स्तर पर आयोजित यह शिविर ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया पूरी की। 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel