चाकू गोद कर की गई बेरहमी के साथ हत्या- मारने के पहले दुष्कर्म की भी आशंका…

बस्ती में खेत में मिली महिला की लाश, पहचान हुई — हत्या की आशंका गहराई, फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में

चाकू गोद कर की गई बेरहमी के साथ हत्या- मारने के पहले दुष्कर्म की भी आशंका…

बस्ती। बस्ती जिले में पुलिस गस्त की खुली पोल ताजा मामलारूधौली थाना क्षेत्र में धान के खेत में मिली महिला की लाश ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। कामता प्रसाद वार्ड के लक्ष्मी देवी इंटर कॉलेज के पीछे गुरुवार देर शाम एक महिला का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान अब 30 वर्षीय प्रीति मौर्या के रूप में हो चुकी है। शिनाख्त उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई। पुलिस द्वारा सूचना भेजे जाने पर उसके पति बाबूलाल और सास मौके पर पहुंचे और शव की पुष्टि की।
 
सिद्धार्थनगर की रहने वाली थी मृतका
मृतका प्रीति मौर्या पत्नी बाबूलाल, जनपद सिद्धार्थनगर के कोतवाली बांसी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर वार्ड, मोहल्ला गंगुली की निवासी थी।पति बाबूलाल के अनुसार, प्रीति बुधवार दोपहर करीब तीन बजे अपने दो वर्षीय बेटे को लेकर बिना बताए घर से निकली थी। रात को जब वह काम से लौटा तो पत्नी घर पर नहीं मिली। उसने कहा कि उसे अंदेशा भी नहीं था कि उसकी पत्नी इस तरह हमेशा के लिए उसे छोड़ जाएगी।
 
पेट, गर्दन और चेहरे पर चाकू के गहरे निशान
पुलिस की प्रारंभिक जांच में महिला के पेट, चेहरे और गर्दन पर कई चाकू के घाव मिले हैं, जिससे हत्या की पुष्टि लगभग तय मानी जा रही है। मौके से चाकू बरामद नहीं हुआ है, लेकिन शराब और पानी की बोतलें जरूर मिली हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ दरिंदगी या दुष्कर्म भी हुआ हो सकता है। थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
 
लावारिस हालत में मिला 2 वर्षीय बेटा
रात करीब 10 बजे महिला का दो वर्षीय बच्चा पास ही लावारिस अवस्था में मिला। पुलिस ने उसका मेडिकल करवाकर उसे पिता को सौंप दिया है। यह भी जांच का महत्वपूर्ण बिंदु है कि मां-बेटा बांसी से रूधौली कैसे और किसके साथ आए।
 
पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच में जुटी
महिला का बिना किसी जानकारी के बांसी से रूधौली पहुंचना कई सवाल खड़े करता है। पुलिस इस हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देख रही है और इस दिशा में जांच तेज कर दी गई है।अधिकारियों का निरीक्षण,
 
फॉरेंसिक टीम जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत, तथा क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत ने मीडिया से कहा, “महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी। मामले को अत्यंत गंभीरता से जांचा जा रहा है।” रूधौली थाना पुलिस ने घटनास्थल को सील कर लिया है और कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel