Haryana: हरियाणा में इन खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका, रद्द होंगे ग्रेडेशन सर्टिफिकेट

Haryana: हरियाणा में इन खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका, रद्द होंगे ग्रेडेशन सर्टिफिकेट

Haryana News: हरियाणा में सरकारी भर्तियों में खेल कोटे के नाम पर फर्जी सर्टिफिकेट का मामला अब बड़े स्तर पर सामने आया है। राज्य सरकार को भेजी गई जांच रिपोर्ट में खेल विभाग ने कई खिलाड़ियों के प्रमाणपत्रों को संदिग्ध, अमान्य और फर्जी घोषित किया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले कुछ वर्षों में खेल कोटे के तहत फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर नौकरियों में फायदा उठाने की कोशिश की गई।

जांच में यह भी उजागर हुआ कि कई सर्टिफिकेट तो 2012, 2014, 2016 और 2018 की प्रतियोगिताओं के बताये जा रहे थे, लेकिन संबंधित संघों ने इन आयोजनों के होने से ही इनकार किया। कुछ खिलाड़ियों को असली और नकली दोनों तरह के दस्तावेज साथ में लाते भी पाया गया। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि कई प्रमाणपत्र जूनियर कैटेगरी के थे, जबकि उम्मीदवार ने उन्हें सीनियर कैटेगरी में नौकरी के लिए प्रस्तुत किया, जो नियमों के खिलाफ है।

जांच में कई ऐसे सर्टिफिकेट भी पाए गए जो न तो किसी मान्यता प्राप्त राज्य संघ की ओर से जारी किए गए और न ही राष्ट्रीय महासंघ या इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध थे। ऐसे प्रमाणपत्रों पर स्पष्ट रूप से फर्जी और मान्य नहीं है जैसी टिप्पणियां दर्ज की गईं।

विशेष रूप से ताइक्वांडो, एथलेटिक्स, वॉलीबाल, थ्रोबाल और सर्कल कबड्डी में अनियमितताएं पाई गईं। ताइक्वांडो में कई खिलाड़ियों के सर्टिफिकेट मान्य नहीं पाए गए, जबकि एथलेटिक्स में कई प्रमाणपत्र सीधे फर्जी घोषित हुए। वॉलीबाल और थ्रोबाल में दर्ज उपलब्धियां असत्य पाई गईं, और कबड्डी के कई सर्टिफिकेट न मान्यता प्राप्त संघ से जारी थे और न ही इवेंट वर्ष में अधिकृत प्रतियोगिता हुई थी।

पाकुड़ में दुर्गापूजा, काली पूजा एवं छठ पूजा–2025 का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न  Read More पाकुड़ में दुर्गापूजा, काली पूजा एवं छठ पूजा–2025 का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न 

जांच में यह भी सामने आया कि सबसे ज्यादा मामले हिसार, जींद और फतेहाबाद के खिलाड़ियों के हैं। जारी सूची के अनुसार, हिसार के 36 खिलाड़ी, जींद के 31, फतेहाबाद के 20, चरखी दादरी के 8, सोनीपत और कैथल के 6-6, महेंद्रगढ़ के 9, रोहतक के 3, करनाल के 4, पानीपत के 13, कुरुक्षेत्र और भिवानी के 2-2 तथा रेवाड़ी, सिरसा और झज्जर के एक-एक खिलाड़ी इस फर्जीवाड़े में शामिल पाए गए हैं।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel