Haryana: हरियाणा में ऑनर किलिंग केस में बड़ी कारवाई, पुलिस एनकाउंटर में भाई समेत चार हमलावर घायल

Haryana: हरियाणा में ऑनर किलिंग केस में बड़ी कारवाई, पुलिस एनकाउंटर में भाई समेत चार हमलावर घायल

Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले में ऑनर किलिंग की वारदात के बाद देर रात बड़ा खुलासा हुआ है। 23 वर्षीय सपना की हत्या के बाद उसका भाई संजू और उसके तीन साथी उसके पति सूरज की हत्या की योजना बनाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

गुरुवार आधी रात के बाद लाढ़ौत रोड पर पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके दौरान आरोपियों की पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से करीब 20 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें चारों युवक पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को काबू कर PGI रोहतक में भर्ती कराया है।

सपना ने परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी

बेबस परिवारों की हँसी लौटाने के लिए कुटीर उद्योग स्थापना में व्यक्तिगत पहल पर पूर्व एडीसी निलमणि दास की आर्थिक मदद। Read More बेबस परिवारों की हँसी लौटाने के लिए कुटीर उद्योग स्थापना में व्यक्तिगत पहल पर पूर्व एडीसी निलमणि दास की आर्थिक मदद।

काहनी गांव की सपना ने करीब साढ़े तीन साल पहले गांव के ही सूरज के साथ कोर्ट मैरिज की थी। यह शादी परिवार की मर्जी के खिलाफ हुई थी, जिसके बाद परिवार और समाज की ओर से ताने मिलने लगे। इसी वजह से सपना के भाई संजू के मन में गुस्सा भरता गया और उसने बहन व उसके पति को खत्म करने की योजना बनाई।

पाकुड़ में दुर्गापूजा, काली पूजा एवं छठ पूजा–2025 का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न  Read More पाकुड़ में दुर्गापूजा, काली पूजा एवं छठ पूजा–2025 का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न 

बुधवार रात संजू और उसके साथियों ने सपना के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में सपना के देवर साहिल को भी गोली लगी जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। गुरुवार को सपना के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया था। आज उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Haryana: हरियाणा सरकार गाय पालने पर दे रही 30 हजार रुपये, ऐसे उठाएं लाभ  Read More Haryana: हरियाणा सरकार गाय पालने पर दे रही 30 हजार रुपये, ऐसे उठाएं लाभ

सूरज की हत्या की योजना बनाते वक्त रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी

सपना की हत्या के कुछ घंटों बाद ही संजू और उसके तीन साथी सूरज को मारने की योजना बनाकर लाढ़ौतबोहर रोड पर पहुंचे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी वहां इकट्ठा होकर अगली वारदात की तैयारी कर रहे हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सरेंडर करने को कहा गया, तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपियों के पैरों में गोली मारी और उन्हें काबू कर लिया।

कौन-कौन आरोपी गिरफ्तार हुआ?

पुलिस ने जिन चार युवकों को पकड़ा है, उनकी पहचान संजू, सपना का सगा भाई, काहनी गांव, राहुल, काहनी गांव, अंकित, गांव रूखी, गौरव, गांव रूखी के रूप में हुई है। इनकी उम्र 18–19 वर्ष के बीच है

अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस को आरोपियों से बड़ी मात्रा में हथियार मिले, जिनमें 2 पिस्टल (30 बोर), 2 देसी कट्टे (315 बोर), 10 जिंदा कारतूस, 10 खाली कारतूस, 2 मैगजीन, 1 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल शामिल हैंपुलिस के अनुसार, चारों का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel