Haryana: हरियाणा में ऑनर किलिंग केस में बड़ी कारवाई, पुलिस एनकाउंटर में भाई समेत चार हमलावर घायल
गुरुवार आधी रात के बाद लाढ़ौत रोड पर पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके दौरान आरोपियों की पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से करीब 20 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें चारों युवक पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को काबू कर PGI रोहतक में भर्ती कराया है।
सपना ने परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी
काहनी गांव की सपना ने करीब साढ़े तीन साल पहले गांव के ही सूरज के साथ कोर्ट मैरिज की थी। यह शादी परिवार की मर्जी के खिलाफ हुई थी, जिसके बाद परिवार और समाज की ओर से ताने मिलने लगे। इसी वजह से सपना के भाई संजू के मन में गुस्सा भरता गया और उसने बहन व उसके पति को खत्म करने की योजना बनाई।
बुधवार रात संजू और उसके साथियों ने सपना के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में सपना के देवर साहिल को भी गोली लगी जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। गुरुवार को सपना के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया था। आज उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सूरज की हत्या की योजना बनाते वक्त रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी
सपना की हत्या के कुछ घंटों बाद ही संजू और उसके तीन साथी सूरज को मारने की योजना बनाकर लाढ़ौत–बोहर रोड पर पहुंचे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी वहां इकट्ठा होकर अगली वारदात की तैयारी कर रहे हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सरेंडर करने को कहा गया, तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपियों के पैरों में गोली मारी और उन्हें काबू कर लिया।
कौन-कौन आरोपी गिरफ्तार हुआ?
पुलिस ने जिन चार युवकों को पकड़ा है, उनकी पहचान संजू, सपना का सगा भाई, काहनी गांव, राहुल, काहनी गांव, अंकित, गांव रूखी, गौरव, गांव रूखी के रूप में हुई है। इनकी उम्र 18–19 वर्ष के बीच है।
अवैध हथियारों का जखीरा बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस को आरोपियों से बड़ी मात्रा में हथियार मिले, जिनमें 2 पिस्टल (30 बोर), 2 देसी कट्टे (315 बोर), 10 जिंदा कारतूस, 10 खाली कारतूस, 2 मैगजीन, 1 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, चारों का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।

Comment List