राज्य महिला आयोग की सदस्य ने डा0 सोनेलाल पटेल मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण व प्रशिक्षु छात्रों से किया संवाद
मदरसे के निरीक्षण में कमियां मिलने पर महिला आयोग की सदस्य ने व्यक्त की नाराजगी
On
प्रतापगढ़। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा द्वारा आज जनपद में डा0 सोने लाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण एवं प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य उपस्थित नहीं थे जबकि पूर्व में मेडिकल कालेज के निरीक्षण की सूचना उन्हें थी जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रधानाचार्य से फोन से वार्ता की तो बताया गया कि किसी आवश्यक कार्य में व्यस्त होने के कारण पहुंच नहीं पायेंगे। मेडिकल कालेज में उन्होने शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां हास्टल में रहने वाली छात्राओं से मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली तो बताया गया कि भोजन ठीक मिलता है।
मेडिकल कालेज में किचेन का निरीक्षण किया तो पाया गया कि वहां पर प्रतिदिन के भोजन का मेन्यु नहीं लगा था जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने वहां उप प्रधानाचार्य डा0 रश्मी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन मिलने वाले भोजन का मेन्यू लगाया जाय। उन्होने निर्देशित किया कि बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त भोजन दिया जाय और उनके स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाय जिससे उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। उन्होने उप प्रधानाचार्य से मेडिकल कालेज में रहने वाले छात्र-छात्रों की संख्या व एक कक्ष में कितनी छात्रायें रहती है आदि के बारे में जानकार ली। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि छात्र-छात्राओं के ठहरने वाले हास्टल में अस्थायी पुलिस चौकी बनी हुई थी जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने पुलिस आरक्षी राकेश प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि अस्थायी पुलिस चौकी को किसी अन्य स्थल पर शिफ्ट करें जिससे छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। मेडिकल कालेज में छात्र-छात्राओं हेतु प्ले ग्राउण्ड नहीं पाया गया जिसके सम्बन्ध में पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के उपरान्त मेडिकल कालेज के सभागार में महिला आयोग की सदस्य ने प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होने कहा कि मानव सेवा के लिये चिकित्सा शिक्षा सबसे पवित्र मानी जाती है, जब लोग हर जगह से निराश हो जाते है तो उन्हें अन्तिम विश्वास डाक्टरों पर ही होता है, डाक्टर ही धरती के भगवान है जिनके माध्यम से दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचती है। उन्होने प्रशिक्षु छात्र-छात्राओ को प्रेरित करते हुये कहा कि वे पूरी निष्ठा से चिकित्सा शिक्षा ग्रहण करें और भविष्य में देशवासियों को स्वस्थ्य व सक्षम बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। उन्होने यह भी कहा कि आज देश की बेटियॉ हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं है और किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। इस दौरान सीएमएस मेडिकल कालेज शैलेन्द्र कुशवाहा, जिला प्रोबेशन अधिकारी राब बाबू विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, मेडिकल कालेज के स्टाफ, भाजपा के रामजी मिश्रा सहित अभय शुक्ला, जया यादव आदि उपस्थित रहे।
महिला आयोग की सदस्य द्वारा पल्टन बाजार में गुलशने मदीना मदरसा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मदरसा की स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं, भवन जर्जर पाया गया और साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी जिस पर मौके पर उपस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि अतिशीघ्र व्यवस्थाओं को सुधारा जाय जिससे यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहीं बच्चियों को अच्छा माहौल मिल सके। मदरसा में अभी तक निरीक्षण पंजिका का रजिस्टर नहीं बना था जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल मौके पर नया निरीक्षण पंजिका रजिस्टर बनाया गया। प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद को निर्देशित किया कि बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाय और पर्याप्त अध्यापक रखें जाय। इस दौरान मदरसा में शिक्षा ग्रहण कर रही बच्चियों से संवाद भी किया और मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओ को जागरूक भी किया।
इसके उपरान्त महिला आयोग की सदस्य ने श्रीराम बालिका इण्टर कालेज में पहुॅचकर मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी जिसका महिला आयोग की सदस्य द्वारा सराहना की गयी। उन्होने मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक करते हुये कहा कि उनके संवैधानिक अधिकारों, सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सरोज, उप प्रधानाचार्य लालमणि पटेल सहित अभय शुक्ला, जया यादव, अध्यापक-अध्यापिकायें व छात्रायें उपस्थित रही।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 11:55:14
Redmi 15C 5G: शाओमी की सब-ब्रांड Redmi ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 15C 5G भारत में लॉन्च कर दिया...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List