Haryana: हरियाणा में फायर NOC सिस्टम में बड़ा बदलाव, उद्योगपतियों की शिकायतों के बाद केंद्र का एक्शन

Haryana: हरियाणा में फायर NOC सिस्टम में बड़ा बदलाव, उद्योगपतियों की शिकायतों के बाद केंद्र का एक्शन

Haryana News: हरियाणा सरकार ने फायर NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) से जुड़ी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद लिया गया है। दरअसल, राज्य के कई उद्योगपतियों और नागरिकों ने फायर NOC जारी करने में देरी और मनमानी की शिकायतें प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) तक पहुंचाई थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए PMO ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के तहत फायर NOC प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी लाने के निर्देश दिए।

अब थर्ड पार्टी करेगी फायर इंस्पेक्शन

सरकार ने नए नियमों के तहत फायर NOC जारी करने की प्रक्रिया में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन सिस्टम लागू किया है। इसका मतलब यह है कि अब केवल सरकारी विभाग ही नहीं, बल्कि मान्यता प्राप्त निजी एजेंसियां भी इमारतों और उद्योगों का अग्नि सुरक्षा निरीक्षण कर सकेंगी। इससे जांच प्रक्रिया तेज होगी और उद्योगों को NOC मिलने में अनावश्यक देरी नहीं होगी।

हालांकि, सरकार ने थर्ड पार्टी एजेंसियों के लिए सख्त नियम बनाए हैं। यदि कोई एजेंसी गलत रिपोर्ट देती है या नियमों की अनदेखी करती है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उद्योगपतियों को मिलेगी राहत

दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल और मानेसर में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां हैं। यहां इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) भी विकसित की जा रही हैं। उद्योगपतियों का कहना था कि फायर NOC की प्रक्रिया लंबी, जटिल और भ्रष्टाचार से ग्रसित थी। इस कारण नए प्रोजेक्ट में देरी होती थी और निवेशक परेशान होते थे।

School Holiday: हरियाणा में कल स्कूल रहेंगे बंद, जानें किस वजह से रहेगी छुट्टी  Read More School Holiday: हरियाणा में कल स्कूल रहेंगे बंद, जानें किस वजह से रहेगी छुट्टी

अब नए नियमों के लागू होने से यह समस्या काफी हद तक खत्म होने की उम्मीद है। NOC प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और उद्यमियों का समय तथा पैसा दोनों बचेंगे।

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को मिलेंगें 2 लाख रुपए Read More Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को मिलेंगें 2 लाख रुपए

'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को बढ़ावा

PMO ने स्पष्ट किया कि फायर NOC जैसी अनिवार्य प्रक्रियाओं को उद्योगों के लिए बाधा नहीं, बल्कि सुविधा बनाना होगा। इस दिशा में हरियाणा सरकार का यह कदम ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ इंडेक्स को बेहतर करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये

राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए NOC आवेदन, निरीक्षण रिपोर्ट और अनुमोदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इससे प्रक्रिया न केवल तेज बल्कि पारदर्शी भी बनेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel