वार्षिक शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

वार्षिक शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

नैनी ,प्रयागराज हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नैनी, प्रयागराज में सन्युक्त शिक्षा निदेशक प्रोफेसर शशि कपूर के निर्देशन एवं प्राचार्या प्रोफेसर मंजुलता की अध्यक्षता में रसायन विज्ञान परिषद द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली वार्षिक शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन इस वर्ष भी शनिवार को उत्साहपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में जिज्ञासा, अनुसंधान-आधारित समझ एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास कराना है।  कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रेरणादायी संबोधन के साथ किया गया। प्रतियोगिताओं में वाद विवाद प्रतियोगिता ( विषय: AI का अंधाधुंध प्रयोग: विकास या विनाश तथा क्विज प्रतियोगिता कराई गई जिनमें छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
 
प्रतियोगिता का संचालन डॉ पूनम शुक्ला,के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों एवं निर्णायक मण्डल के सदस्यों का  डॉ सुरेश पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के रूप में ,डॉ गिरिजेश शुक्ला, डॉ होसिता गुप्ता, डॉ ब्रजेश मिश्र, डॉ हरगोविंद चौरसिया, डॉ आसित जायसवाल एवं डॉ विपिन कुमार ने योगदान दिया एवं छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम प्रोफेसर सुरेश जैन के कुशल दिशा निर्देश में संपन्न हुआ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel