Haryana: हरियाणा के चार दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार डीसीएम में घुसी

Haryana: हरियाणा के चार दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार डीसीएम में घुसी

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के बरोदा गांव के चार युवकों की शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। ये चारों दोस्त हरिद्वार जा रहे थे, जब उनकी स्विफ्ट कार पानीपतखटीमा हाईवे पर शामली जिले के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी डीसीएम से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। कार सीधा रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी डीसीएम में जा घुसी, जिससे टक्कर की आवाज कई मीटर दूर तक सुनाई दी। टक्कर के बाद डीसीएम के पहिए तक निकल गए और कार के टुकड़े बिखर गए।

Haryana Weather: हरियाणा में कल से शीत लहर का प्रकोप, तापमान में फिर आएगी गिरावट Read More Haryana Weather: हरियाणा में कल से शीत लहर का प्रकोप, तापमान में फिर आएगी गिरावट

रात 11 बजे हुआ हादसा

Roadways Bharti: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन  Read More Roadways Bharti: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

जानकारी के मुताबिक, गांव बरोदा निवासी साहिल अपने तीन दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार (HR09K-8004) से हरिद्वार जा रहा था। शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे बुटराड़ा फ्लाईओवर पार करते ही हादसा हो गया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार देगी हर महीने 9000 रुपये Read More Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार देगी हर महीने 9000 रुपये

चारों की मौके पर ही मौत

बाबरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। थाना प्रभारी राहुल सिसौदिया ने बताया कि मृतक सोनीपत जिले के बरोदा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने कार के नंबर और मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों की पहचान की और उन्हें हादसे की सूचना दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

कार में मिली शराब की बोतलें

पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतलें मिली हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि हादसे के समय युवक नशे की हालत में हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel