Haryana: हरियाणा के चार दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार डीसीएम में घुसी
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। कार सीधा रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी डीसीएम में जा घुसी, जिससे टक्कर की आवाज कई मीटर दूर तक सुनाई दी। टक्कर के बाद डीसीएम के पहिए तक निकल गए और कार के टुकड़े बिखर गए।
रात 11 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, गांव बरोदा निवासी साहिल अपने तीन दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार (HR09K-8004) से हरिद्वार जा रहा था। शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे बुटराड़ा फ्लाईओवर पार करते ही हादसा हो गया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
चारों की मौके पर ही मौत
बाबरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। थाना प्रभारी राहुल सिसौदिया ने बताया कि मृतक सोनीपत जिले के बरोदा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने कार के नंबर और मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों की पहचान की और उन्हें हादसे की सूचना दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
कार में मिली शराब की बोतलें
पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतलें मिली हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि हादसे के समय युवक नशे की हालत में हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Comment List