अनियंत्रित होकर खाई में गिरा तेज रफ्तार कार

गनीमत रहा की इस घटना में किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा तेज रफ्तार कार

स्वतंत्र प्रभात
रतनपुर/महराजगंज।

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी स्थित बार्डर डेवलपमेंट रोड पर शुक्रवार की देर शाम ठूठीबारी से सोनौली जा रही कार अनियंत्रित होकर करीब दस फिट नीचे खाई में जा गिरी। गनीमत रहा की इस घटना में किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ट्रैक्टर के मदद से कार को सकुशल बाहर निकलवा।
जानकारी के मुताबिक ठूठीबारी निवासी कमरुजमा उर्फ आलम पुत्र अलाउद्दीन शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे यूपी 36 ई 6888 कार से बार्डर डेवलपमेंट रोड से सोनौली जा रहा था कि सेवतरी स्थित एसएसबी बीओपी कैंप से करीब 200 मीटर पूरब डेवलेपमेंट रोड से कार अनियंत्रित होकर करीब दस फिट नीचे खाई में चला गया।

इस घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गनिमत रहा कि कार में ड्राइवर के अतिरिक्त अन्य कोई सवार नहीं था अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेवतरी चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से कार को ट्रैक्टर से खिंचवाकर बाहर निकलवाया। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ के बाद कार को कब्जे में लेकर चौकी ले गई। इस संबंध में सेवतरी चौकी प्रभारी गोविंदर यादव ने बताया कि अनियंत्रित होकर कार खाई में चला गया, कार को बाहर निकलवा दिया गया है।


About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel