तेज रफ्तार बाइक बनी मौत का कारण — दादी के साथ खेत जा रहे तीन वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत

ग्रामीणों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और यातायात नियंत्रण की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

तेज रफ्तार बाइक बनी मौत का कारण — दादी के साथ खेत जा रहे तीन वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत

 
 
गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम मासूम की असमय मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 
 
 ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना लगातार बना रहता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
 
स्वतंत्र प्रभात 
गोण्डा।
 
खरगूपुर–इटिया थोक मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन वर्षीय मासूम वेदांत, पुत्र वीरेंद्र दुबे, की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा देवरिया कला गांव के पास हुआ, जब बच्चा अपनी दादी के साथ खेत की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इटिया थोक की तरफ से खरगूपुर जा रही तेज रफ्तार प्लैटिना मोटरसाइकिल (UP 43 AW 4616) पर तीन लोग सवार थे। गाड़ी इतनी तेज गति में थी कि दादी की उंगली पकड़े चल रहे मासूम वेदांत को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही बच्चा सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
 
तेज रफ्तार बाइक बनी मौत का कारण — दादी के साथ खेत जा रहे तीन वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत
 
मृतक की दादी ने रोते हुए बताया कि वे खेत जा रही थीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक आई और उनके साथ चल रहे बच्चे को टक्कर मार दी। “बच्चा मेरे साथ था, छूटकर सड़क पर गिर गया और वहीं प्राण निकल गए,” उन्होंने कहा। सूचना मिलते ही खरगूपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि “घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
 
तेज रफ्तार बाइक बनी मौत का कारण — दादी के साथ खेत जा रहे तीन वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत
 
मोटरसाइकिल चालक की पहचान चिनकु पुत्र कमला प्रसाद निवासी चौहाटा, खरगूपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम छा गया है। मासूम की असमय मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना लगातार बना रहता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और यातायात नियंत्रण की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel