Haryana: हरियाणा सरकार ने गठित किया ये बोर्ड, 778 करोड़ रुपए किए खर्च

Haryana: हरियाणा सरकार ने गठित किया ये बोर्ड, 778 करोड़ रुपए किए खर्च

Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए 'हरियाणा असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड' गठित किया गया है। विभिन्न योजनाओं के तहत हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने पिछले 11 वर्षों में निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए 3 हजार 866 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा भी 11 वर्षों में श्रमिकों के कल्याण के लिए लगभग 778 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री श्रम पुरस्कार योजना' के तहत श्रेष्ठ श्रमिकों को 51 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक के पुरस्कार दिए जाते हैं। इसके साथ ही श्रमिक परिवारों को 'कन्यादान स्कीम' के तहत बेटियों की शादी के लिए हर शादी में 1 लाख 1 हजार रुपए का कन्यादान दिया जाता है। 

इसी प्रकार बेटे व स्वयं की शादी पर भी 21 हजार रुपए की शगुन राशि दी जाती है। 'अंत्योदय आहार योजना' के तहत श्रमिकों को रियायती भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए प्रदेशभर में 131 कैंटीन चल रही हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel