कुशीनगर : बेमतलब आधी रात में घूमने वालों पर आई शामत

कुशीनगर : बेमतलब  आधी रात में घूमने वालों पर आई शामत

नई फरमान : देर रात तक घूमने वालों से पुलिस मांगेगी डिटेल, व्यवस्था का फीडबैक लेंगे एसपी

कुशीनगर। देर रात तक घूमने वालों को अब अपनी आदत बदलनी पड़ेगी। नौकरी, रोजगार के सिलसिले में ऐसा करने वालों को परिचय-पत्र रखना होगा। रात 11 बजे के बाद सड़कों पर घूमने वालों की गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी संभावित अपराध या असामान्य गतिविधि की जांच के लिए यह कदम उठाया गया है। ताकि यदि कोई घटना होती है तो पुलिस संदिग्धों की पहचान कर आसानी से उनका पता लगा सके। ऐसे में अगर कोई बिना कारण देर रात सड़क पर मिला तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अपराधियों की धरपकड़ व बाहरी लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए एसपी ने थानेदारों को यह निर्देश दिया है। कहा है कि रात्रि गश्त करने वाले पुलिसकर्मी नियमित रूप से रात 11 बजे के बाद घूमने वालों को रोक कर उनकी जांच पड़ताल करें। नाम, पता व देर रात तक घूमने का मकसद पूछ रजिस्टर में दर्ज करें। ताकि कौन किस उद्देश्य से कहां जा रहा इसकी जानकारी हो सके। वहीं परिवार के साथ घूमने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर सख्त हिदायत दी गई है। निर्देश है कि ऐसे लोगों से ज्यादा पूछताछ न की जाए। विभाग का मानना है कि इससे पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय सतर्क रहेंगे। वहीं रात में अपराध की नीयत से घूमने वालों को समय रहते काबू किया जा सकेगा।

रजिस्टर में दर्ज होंगी यह सूचनाएं नई इस व्यवस्था में जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य प्रमुख स्थानों पर गश्त करने वाले पुलिसकर्मी रात में घूमने वालों का नाम, पता, वाहन नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे। रिकार्ड के अनुसार लिया जाएगा फीडबैक रजिस्टर में दर्ज होने वाले नाम, पता व नंबर के अनुसार एसपी इस व्यवस्था का फीडबैक लेंगे। रजिस्टर में दर्ज कुछ नंबरों पर काल कर वे पुलिस टीम के व्यवहार की जानकारी लेंगे।ताकि पता चल सके कि जन सुरक्षा को लेकर शुरू की गई व्यवस्था नागरिकों के लिए परेशानी का कारण न बन जाए। थाना प्रभारी व सीओ भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान रजिस्टर चेक कर अपडेट लेंगे। ताकि मौके पर मौजूद टीम पर भी नजर रखी जा सके।

 

सात दिसंबर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस  Read More सात दिसंबर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस 

एसपी केशव कुमार बोले : 

FB_IMG_1761556250362

मख भूमि के विकास के नाम पर लूटा माननीयों ने चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ द्वारा कराए गये पुत्रेष्ट यज्ञ स्थल की पहचान मिटाने में लगे नेतासल Read More मख भूमि के विकास के नाम पर लूटा माननीयों ने चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ द्वारा कराए गये पुत्रेष्ट यज्ञ स्थल की पहचान मिटाने में लगे नेतासल

देर रात घूमने वाले लोगों का नाम, पता रजिस्टर में दर्ज होगा। इससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ संभावित अपराध या असामान्य गतिविधि की जानकारी मिल सकेगी। घटना होने पर संदिग्धों को ट्रैक करने में मदद मिलेगी। परिवार के साथ घूमने वालों को कोई परेशानी न हो पुलिसकर्मी इसका खास ध्यान रखेंगे।

हैंडपंप घोटाले ने खोली पोल, अब उठ रही मांग—जिले के सभी 16 ब्लॉकों में हो व्यापक जांच Read More हैंडपंप घोटाले ने खोली पोल, अब उठ रही मांग—जिले के सभी 16 ब्लॉकों में हो व्यापक जांच

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel