छात्रा गोल्डी बनीं एक दिन की थाना प्रभारी , संभाला कोन थाने का कार्यभार

दिये मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश, लोगों ने किया इस पहल की सराहना

छात्रा गोल्डी बनीं एक दिन की थाना प्रभारी , संभाला कोन थाने का कार्यभार

मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना प्रभारी बनीं गोल्डी

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

कोन में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज की 12वीं कक्षा की छात्रा गोल्डी को सोमवार को एक दिन के लिए कोन थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठकर कार्यभार संभाला।

IMG_20250929_222433

एक दिन की थाना प्रभारी के रूप में गोल्डी ने थाने में पहुंची छात्राओं और महिलाओं की समस्याओं को सुना। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान दूर-दराज से आई छात्राओं ने बताया कि स्कूल समय में प्राइवेट बसों द्वारा रास्ते में न बैठाने की शिकायत की, जिससे उन्हें स्कूल पहुंचने में देर हो जाती है। जिसे गोल्डी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बगल में बैठे प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि बस कर्मियों के साथ बैठक कर इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति जैसी पहल से बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना विकसित होती है। उन्होंने सरकार द्वारा जारी महिला सशक्तिकरण हेल्पलाइन नंबरों 1090 महिला हेल्प लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन,112 आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर जैसी सेवाओं की महत्ता को विस्तारपूर्वक बताते हुए उपयोग करने की अपील की, जिनसे तत्काल पुलिस सहायता मिलती है।

थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर गोल्डी ने गौरवांवित महसूस करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके जीवन में प्रेरणादायक रहेगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश देते हैं और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक , पुलिसकर्मी सहित छात्राएं व फरियादी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel