Kushinagar : विधायक मनीष जायसवाल ने नगर विकास मंत्री से जटहां बाजार को नगर पंचायत बनाए जाने की उठाई मांग
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार
विधायक ने मांग पत्र में लिखा है कि मेरे विधान सभा क्षेत्र 330 पडरौना के अन्तर्गत जटहां बाजार एक पुरानी एवं विकसित बाजार है यहां इस क्षेत्र में करीब दर्जनों से अधिक प्राईमरी एवं कंपोजिट विद्यालय, इण्टर कालेज, 500 छोटी-बड़ी दुकाने व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार साहित शहर मार्ग से प्रत्येक गांव में आने-जाने का पक्की मार्ग उपलब्ध है। जटहां बाजार के आस-पास के सटे ग्राम पंचायतों को जोड़कर लगभग 20 हजार से अधिक आबादी है। उक्त गांव के लोग व्यापारिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक दृष्टिकोण से अग्रणी है। ऐसे में जटहां बाजार को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो जाने पर यहां के लोगो को शहरी सुविधाएं मुहैया होगी और यह क्षेत्र निश्चय ही विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
लोकप्रिय विधायक मनीष जायसवाल ने नगर विकास मंत्री से अनुरोध करते हुए मांग किया कि मेरे विधान सभा क्षेत्र 330 पडरौना के जटहां बाजार को नगर पंचायत बनाए जाने हेतु प्रस्ताव मंगाकर नगर पंचायत बनाए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया जाय।
जटहां बाजार के लोगों ने विधायक के प्रति जताया आभार
विधायक मनीष जायसवाल द्वारा उठाई गई कदम की जानकारी मिलने पर कस्बे में उत्साह का माहौल कायम है जटहां बाजार कस्बे के पूर्व ग्राम प्रधान भोला जायसवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुकेश मद्धेशिया, सुबास जायसवाल, मोती रौनियार, दिलीप रौनियार, नन्दलाल रौनियार, अमित मोदनवाल, शिब्बन मोदनवाल, संजय जायसवाल, धर्मेंद्र रौनियार सहित समस्त कस्बेवासियों ने लोकप्रिय विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Comment List