नीतीश कुमार को "पार्टी पासिंग" की सलाह, कुशवाहा बोले – अब आराम करें 'सर'!
अपराध की घटनाएं? – पुलिस अलर्ट है!
बिहार से जितेन्द्र कुमार "राजेश"
अपने दिल की बात फेसबुक के ज़रिए कह दी, बोले – "अब पार्टी और सरकार दोनों को एक साथ घसीटना ठीक नहीं, सर।" शुभकामनाएं तो निशांत को दी हीं, साथ में नीतीश जी से भी आग्रह कर दिया कि समय रहते 'थोड़ा ठोस' फैसला ले लें, वरना 'ठेस' लग सकती है।
कुशवाहा का कहना है कि जेडीयू में बहुत से नेता यही बात कहना चाहते हैं, लेकिन या तो बोल नहीं पाते या फिर बोलने वाले दरवाज़े तक नहीं पहुँच पाते। बोले – "मैं कह दे रहा हूं, बाकियों की तरफ़ से भी!"
"लेट करोगे तो नुकसान होगा" – चेतावनी भी साथ में!
आरएलएम प्रमुख ने भविष्यवाणी की कि अगर देर की गई, तो जेडीयू के लिए ऐसा नुकसान होगा जो शायद 'पॉलिटिकल फेविकॉल' से भी न जुड़ पाए।
NDA फिर लौटेगा – कुशवाहा की भविष्यवाणी
इसके पहले समस्तीपुर में कुशवाहा जी पत्रकारों से बोले कि बिहार में NDA की सरकार फिर से बनेगी। बोले – "हम सब एकजुट हैं, मैदान मारेंगे और जीतेंगे भी।" जनता मोदी और नीतीश की जोड़ी पर फिर भरोसा करेगी।
फर्जी वोटरों पर भी टिप्पणी!
जब विपक्ष ने वोटर लिस्ट की सफाई पर सवाल उठाए, तो कुशवाहा बोले – "ECI का काम है फर्जी मतदाता हटाना और असली को बनाए रखना। विपक्ष चिंता न करे, आयोग सतर्क है।"
अपराध की घटनाएं? – पुलिस अलर्ट है!
हाल के अपराधों पर कहा – "पुलिस हाथ पर हाथ रखे नहीं बैठी है। जो भी हुआ, कार्रवाई हो रही है। अपराधी अब 'फ्री-स्टाइल' में नहीं घूम रहे।"

Comment List