सोनभद्र के जुगैल टोला जोरबा में दो महीने से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, लगे मुर्दाबाद के नारे

सोनभद्र के जुगैल टोला जोरबा में दो महीने से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान

ओबरा तहसील के जुगैल के जोरबा टोला का मामला

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश

 सोनभद्र जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र जुगैल ग्राम पंचायत के जोरबा टोला में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। पिछले दो महीने से अधिक समय से जोरबा गांव के ग्रामीण बिजली से वंचित है जिससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिससे 25 से अधिक घरों में बिजली नहीं आ रही है।

IMG_20250703_111622

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जिसके क्रम में समाजसेवी नवाज शरीफ ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव में अंधेरा छाया हुआ है। इस समय बारिश का मौसम होने के कारण रात के समय जहरीले जानवरों का खतरा बना रहता है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने बिजली विभाग के ऊपर आरोप लगाया कि इतनी लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर को बदलने या मरम्मत करने की कोई पहल नहीं की है।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

नवाज शरीफ ने आगे कहा कि जहां एक ओर सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं मुहैया कराने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर विभाग के अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

बिजली विभाग की निष्क्रियता से नाराज ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ 'बिजली विभाग मुर्दाबाद' के नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जय किसुन, शिवनाथ खरवार, देवमणी सोनी, शांती देवी, कैश्लया खरवार, शिवमुरत, राजकुमारी, धनराजी सिंह, अति, शिवम सोनी, विजय खरवार, धनुर्धारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel