सोनभद्र के जुगैल टोला जोरबा में दो महीने से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, लगे मुर्दाबाद के नारे
ओबरा तहसील के जुगैल के जोरबा टोला का मामला
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र जुगैल ग्राम पंचायत के जोरबा टोला में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। पिछले दो महीने से अधिक समय से जोरबा गांव के ग्रामीण बिजली से वंचित है जिससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिससे 25 से अधिक घरों में बिजली नहीं आ रही है।

जिसके क्रम में समाजसेवी नवाज शरीफ ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव में अंधेरा छाया हुआ है। इस समय बारिश का मौसम होने के कारण रात के समय जहरीले जानवरों का खतरा बना रहता है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने बिजली विभाग के ऊपर आरोप लगाया कि इतनी लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर को बदलने या मरम्मत करने की कोई पहल नहीं की है।
नवाज शरीफ ने आगे कहा कि जहां एक ओर सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं मुहैया कराने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर विभाग के अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बिजली विभाग की निष्क्रियता से नाराज ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ 'बिजली विभाग मुर्दाबाद' के नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जय किसुन, शिवनाथ खरवार, देवमणी सोनी, शांती देवी, कैश्लया खरवार, शिवमुरत, राजकुमारी, धनराजी सिंह, अति, शिवम सोनी, विजय खरवार, धनुर्धारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

Comment List